www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Raipur Smart City Nominated For Digital Payment And Fastest Growing Smart City

Ad 1


Positive India:रायपुर। देश भर के स्मार्ट शहरों में किए जा रहे अभिनव कार्यों को लेकर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा घोषित किए जाने वाले अवार्ड में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दो विभिन्न श्रेणियों में “टाॅप-3“ में शामिल किया गया है। इन श्रेणियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने अब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के समक्ष अपनी योजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन देगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को “बेस्ट डिजीटल पेमेंट इनोवेटर“ एवं “फास्टेस्ट ग्रोविंग स्मार्ट सिटी“ कैटेगरी में यह स्थान अभी प्राप्त है।
नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी. रजत बंसल ने बताया है कि बेस्ट डिजीटल पेमेंट इनोवेटर के रुप में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने “छुट्टे की छुट्टी“ अभियान के तहत जमीनी स्तर पर छोटे कारोबारियों को डिजीटल पेमेंट से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इसके अंतर्गत इन छोटे दुकानदारों, खुदरा व्यवसायियों को अब भारत क्यू.आर. कोड दिया जाएगा, जिससे कि यू.पी.आई. पेमेंट के द्वारा उनके खाते में राशि सरलता पूर्वक प्राप्त हो सके। छोटे कारोबारियों, स्ट्रीट वेंडर को इसके आधार पर यह भी अवगत कराया जा रहा है कि इससे जहां छुट्टे (चिल्हर) रखने से आजादी मिलेगी व गल्ले से पैसे की चोरी की समस्या दूर होगी वही देर शाम अपने व्यापार के बाद अपने उपयोग या अगले दिन की खरीदी के लिए अपने ए.टी.एम. का उपयोग कर अपनी आवश्यक राशि अपने खाते से सरलता पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विमुद्रीकरण के पश्चात रायपुर स्मार्ट सिटी सेंट्रल इंडिया का पहला संस्थान था, जिसने डिजीटल बैंकिग को बढ़ावा देने सर्वप्रथम कदम उठाए। इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने छह विभिन्न चरणों में अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाया। आम लोगों को जागरुक करने “वन रायपुर कार्ड“ का भव्य लोकार्पण कर डिजीटल बैंकिंग से जुड़ने का आह्वान किया एवं इस कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराने प्रचार-प्रसार सामाग्रियों के साथ शासकीय, गैर शासकीय, शैक्षणिक , व्यवसायिक संस्थाओं सहित काॅलेज व भीड़ भरे इलाकों के साथ गली-मोहल्लों तक अपनी पहुंच बनाकर डिजीटल बैंकिंग के फायदे बताए गए। इसके साथ ही प्रोजेक्ट पार्टनर एक्सिस बैंक ने विभिन्न स्थानों पर अपने बैंक काउंटर के जरिए “वन रायपुर कार्ड“ की जानकारी लोगों को दी, साथ ही अपने मौजूदा खाता धारकों को इस कार्ड से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
रजत बंसल ने यह भी बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम ने टैक्स वसूली में लगे 100 से भी अधिक राजस्व कर्मचारियों को पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से कर वसूली के लिए वार्डवार भेजा। वन रायपुर कार्ड की डिजाइन को अंतिम रुप देने में भी इस बात का विशेेष ध्यान रखा गया कि रायपुर के निवासी भावनात्मक रुप से भी वन रायपुर कार्ड से जुडे़ और इसका उपयोग करेें। अंतिम चरण में लाॅयल्टी आफर्स के साथ कई व्यापारिक संस्थानों के जुड़ने से वन रायपुर कार्ड से आम लोगों का जुड़ाव बढ़ता गया और अब यह कार्ड देश में बेस्ट डिजीटल पेमेंट इनोवेटर फास्टेस्ट ग्रोविंग स्मार्ट सिटी के रुप में रायपुर को विशेष पहचान दिलाने जा रहा है। रायपुर स्मार्ट सिटी देश भर में अव्वल रहने आवासन शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण जल्द ही देगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.