www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

18 Trainee IAS Learn Raipur Smart City Management System

Ad 1
18 Trainee IAS learning City Management System
Positive India:रायपुर। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के निर्देशन में शीतकालीन अध्ययन के लिए रायपुर पहुंचे 18 प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारियों के दल ने आज नगर पालिक निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं को देखा। अध्ययन दल शहरी जल आपूर्ति व्यवस्था को जानने जल शोधन संयंत्र, तालाब जीर्णोद्धार योजना के तहत कारी तालाब पुनरुद्धार योजना के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली का भी बारीकी से अध्ययन किया। दल ने नगर निगम अधिकारियों से शहरी प्रबंधन के लिए किए जा रहे सभी कार्यों एवं उनकी प्रक्रियाओं की भी मैदानी स्तर पर जानकारी ली।
अध्ययन दल को भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर शहर में संचालित विकास गतिविधियों को जमीनी स्तर पर समझने के लिए अकादमी की ओर से भेजा गया है। अध्ययन दल ने जलापूर्ति हेतु भाठागांव में संचालित जल शोधन संयंत्र की पूरी कार्यप्रणाली को समझा। यह दल सरोना स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का भी दौरा कर अपशिष्ट के समुचित निपटान के लिए नगर निगम की भावी कार्य योजना की जानकारी ली। नगर निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, अम्रुत मिशन के प्रभारी सहायक अभियंता योगेष कुडू ने प्रशिक्षु अधिकारियों को विकास गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टरेट स्थित बापू की कुटिया जाकर सीनियर सिटीजन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए पहल से भी प्रशिक्षु अधिकारी अवगत हुए।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने “दक्ष“ कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर जाकर सुगम, सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात हेतु शुरु हो रहे एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली से अवगत हुए। रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंधक व आई.टी.एम.एस. के इंचार्ज प्रमोद भास्कर ने एल. एण्ड टी. के साथ इन अधिकारियों को लाईव प्रजेंटेशन के माध्यम से इसके अंतर्गत नागरिक सुरक्षा, सुगम यातायात, आपातकालीन संदेषों के संम्प्रेषण की तकनीकों से अवगत कराया। अध्ययन दल ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान प्रोजेक्ट क्रियान्वयन से जुड़े एल एण्ड टी, पी.डब्ल्यू.सी., रामकी ग्रुप के यूनिट हेड भी उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.