www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कमिश्नर रजत बंसल तथा निगम अमले ने मौके पर पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत पर की त्वरित कार्यवाही

Ad 1
Commissioner Rajat Bansal on the spot
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:रायपुर। जोन क्र. 2 के अंतर्गत राजीव गांधी वार्ड के साहू पारा में पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत मिलते ही आज नगर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुधार कार्य कराया गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर रजत बंसल अपने अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे एवं वस्तु स्थिति से अवगत होकर निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। रजत बंसल ने जोन कमिश्नर को शीतला पारा मंदिर के पास साहू पारा में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाने व क्लोरीन टेबलेट बांटने के निर्देश दिए ।
जोन क्रमांक 2 के साहू पारा में पाईप लाईन लीकेज की शिकायत आज सुबह ही नगर निगम को मिली थी। नगर निगम द्वारा अपने पूरे अमले को तैनात कर लंबी पाईप लाईन की सघन जांच कर लीकेज को सुधारा गया। कमिश्नर रजत बंसल के निर्देश पर आज सुबह से ही स्वास्थ्य शिविर का संचालन शुरु कर दिया गया है। आज सुबह ही इस मोहल्ले में कुछ लोगों के पीलिया से पीड़ित होने की शिकायत मिली थी। इस क्षेत्र में सभी को क्लोरीन की दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है। जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया है कि शीतला मंदिर के पास साहू पारा में पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत आज ही मिली थी, नगर निगम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने मैदानी अमले को लगाकर इस लीकेज को ठीक कर दिया है। जोन कमिश्नर ने बताया कि बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक दवाएं भी शिविर में उपलब्ध कराई जा रही हैै।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.