www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Pradeep Tandon Of JSPL Inaugurates Flower Workshop

Ad 1
Mr.Pradeep Tandon(JSPL) & Mohan Varlyani
Positive India: प्रकृति की और सोसायटी द्वारा शीतकालीन पुष्पों एवं गुलाब की देखभाल और रखरखाव पर एक कार्यशाला संपन्न हुई। कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ गौरव शर्मा एवं डॉ विजय जैन ने शीतकाल के मौसमी फूलों एवं गुलाब पर विस्तृत जानकारी दी। जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के अध्यक्ष प्रदीप टंडन समारोह के मुख्य अतिथि थे ।उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में घर के अंदर ऑक्सीजन देने वाले पौधों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला के प्रारंभ में प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ ए आर दल्ला ने स्वागत भाषण देते हुए ‘जीवन के हर मोड़ पर फूलों का महत्व बताया’ उन्होंने जनवरी में होने वाले फल फूल सब्जी प्रदर्शनी की जानकारी भी दी ।सोसायटी के सचिव मोहन वर्ल्यानी पूर्व अध्यक्ष दलजीत बग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रकृति की ओर सोसाइटी की उपाध्यक्ष श्रीमती जया भगवानानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभा का संचालन श्रीमती सुनीता चनसोरिया ने किया । कार्यक्रम में डॉ किरण अग्रवाल प्रशांत साहू सुरेश बानी, किशोर बरडिया, राजेश सिंग ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुलेखा मुखर्जी, बीएच मिश्रा, निर्भय धाडीवाल सूर्य कांत वर्मा, रविंद्र वर्मा, वाहिद शरीफ, डॉ प्रेम यदु विशेष रूप से उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.