इस्राईल से मुसलमानों की दुश्मनी इसीलिये है क्योंकि वह वहाँ है
-राजकमल गोस्वामी की कलम से-
Positive India: Rajkamal Goswami:
जॉर्ज मैलोरी महान पर्वतारोही थे और अब से सौ साल पहले १९२४ के एवरेस्ट अभियान में वे चोटी के आस पास गुम हो गये थे । १९९९ में उनका शव एवरेस्ट चोटी से लगभग २३०० फीट नीचे बर्फ़ में संरक्षित दशा में पाया गया । अभी तक यह पूरी तरह तय नहीं हो पाया है कि वे एवरेस्ट पर चढ़ कर लौट रहे थे या अभी चढ़ाई ही कर रहे थे ।
एवरेस्ट में जॉर्ज मैलोरी का यह तीसरा प्रयास था । एक बार एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप क्यों एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हैं तो उनका मशहूर उत्तर था , “ क्योंकि वह वहाँ है “ Because it’s there”
इस्राईल से मुसलमानों की दुश्मनी भी इसीलिये है क्योंकि वह वहाँ है । बाकी फिलस्तीन वग़ैरा का मसला सब बहाना है ।इस्राइल वहाँ है क्यों असली मसला यही है ।
एवरेस्ट जुझारू पर्वतारोहियों के लिए एक चुनौती है उसका वहाँ होना ही उस पर चढ़ाई करने का कारण है ।
साभार:राजकमल गोस्वामी-ये लेखक के अपने विचार हैं)