मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृहमंत्री रहते हुए अपनी बेटी रूबिया सईद के अपहरण की साजिश रच आंतकवादियों को क्यों छुड़वाया था?
-दयानंद पांडेय की कलम से-
Positive India: Dayanand Pandey:
8 दिसंबर , 1989 को वी पी सिंह सरकार में गृह मंत्री रहे मुफ्ती मुहम्मद सईद की छोटी बेटी रूबिया सईद का अपहरण हो गया था। तब वह श्रीनगर में मेडिकल इंटर्न थीं। रुबिया को छुड़ाने के लिए सरकार को 13 दिसंबर , 1989 को सरकार को पांच आतंकवादी छोड़ने पड़े थे। लेकिन इस घटना को लोग अब भूल गए हैं। महबूबा मुफ्ती भी। रुबिया महबूबा की छोटी बहन हैं।
रुबिया के अपहरणकर्ताओं में यासीन मलिक का भी नाम आया था । महबूबा मुफ्ती अब उसी यासीन मलिक के पक्ष में खड़ी मिलती हैं। तो इस का कारण भी जानिए। अलगाववादी नेता हिलाल वार ने अपनी किताब ‘ग्रेट डिस्क्लोजरः सीक्रेट अनमास्क्ड’ में लिखा है कि , मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृहमंत्री रहते हुए अपनी बेटी रूबिया सईद के अपहरण की साजिश रच आंतकवादियों को छुड़वाया था। यह सारा कुछ ड्रामा था ।
कश्मीर के हालात तभी से बिगड़ने शुरू हुए और फिर मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए विमान अपहरण कांड हुआ। कैसी-कैसी तो कहानियां हैं कश्मीर को तबाह करने में। काश कि मुफ्ती मोहम्मद सईद को वी पी सिंह ने गृह मंत्री न बनाया होता। मुफ्ती देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री थे।
साभार: दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)