www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्म्स फाउंडेशन ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का किया सम्मान

विनय पऺचभाई ने 44 साल तक लगातार 168 बार रक्तदान देकर 168 जीवन को नई जिंदगी दी है।

Ad 1
Vatika Animal Sanctuary from Chandkhuri honoured with YA Award-2024
Positive India:Raipur:
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संस्थानों एवं व्यक्तियों को यंग आर्म्स फाउंडेशन द्वारा दिनांक 24 फरवरी को सम्मानित किया गया। कुछ संस्थाएं अनवरत रूप से सामाजिक क्षेत्र में कुछ ऐसे कार्य कर रही हैं जिन्हें नॉर्मल इंसान या संस्था नहीं कर पाते हैं । इन्हीं कुछ चुनिंदा संस्थाओं ,व्यक्तियों का सम्मान यंग आर्म्स फाउंडेशन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जवाहर सूरी शेट्टी, विशेष अतिथि डॉक्टर कमलेश जैन तथा फाउंडर अरविंद अग्रवाल की उपस्थिति में कल्पविद्या- रायपुर को सम्मानित किया गया। कल्पविद्या विगत 5 वर्षों से सरोना में उन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है, जो सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, घर में काम करने वाली बाई या मजदूर या रिक्शा चालक के बच्चे हैं; उनको फ्री ऑफ कॉस्ट कोचिंग करवाती है। ऐसे बच्चों को सही मार्गदर्शन की वजह से, 92% तक अंक प्राप्त कर इन बच्चों ने अपनी परीक्षाएं उत्तीर्ण की।
Gatiman Ad Inside News Ad
Kalpavidya honoured with YA Awards -2024 .
श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल – अटल नगर नया रायपुर को सम्मानित करते हुए अतिथियों के साथ हाल में उपस्थित सभी दर्शकों का मन श्रद्धा से भर गया। इस अस्पताल की खूबी यह है कि यहां पर एक भी कैश काउंटर नहीं है। ऐसे गरीब बच्चे , जो हृदय की बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका ऑपरेशन बिल्कुल फ्री ऑफ कास्ट किया जाता है यहां पर।
Naryana Health Ad
Badhte Kadam honoured with YA Awards -2024
मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है और हर किसी को इस सत्य से रूबरू होना पड़ता है। बढ़ते कदम रायपुर को सम्मानित करते हुए हर कोई यही सोच रहा था। बढ़ते कदम रायपुर एक ऐसी संस्था है जो समाज में उत्कृष्ट सेवा करने के लिए विख्यात है। फिर चाहे वह स्वर्ग रथ की सेवा हो, चाहे वृद्ध आश्रम हो और उनकी यह सेवाएं पूर्णतया निशुल्क है। बढ़ते कदम के वृद्ध आश्रम की खासियत यह है कि यह वृद्ध जनों की सेवा के साथ-साथ उनकी पूर्ण कोशिश रहती है कि वह अपने घर वापस पहुंच जाएं और इस तरह लगभग 54 बुजुर्गों को यह घर वापसी करवा चुके हैं।

दिव्यांग मूक बधिर बच्चों की देखभाल करना ,उनको शिक्षा दीक्षा देना ताकि वह जीवन में सामान्य जीवन जी सकें, यह सभी के बस की बात नहीं है । परंतु यह काम श्री सुल्तानमल सजना बाई चैरिटेबल ट्रस्ट- बालोद मैं बखूबी कर रही है। यह संस्था बालोद में मूक बधिर बच्चों के लिए निशुल्क रहने खाने, उनकी शिक्षा दीक्षा, मुफ्त आवास सभी का इंतजाम करती है।

वाटिका एनिमल सेंचुरी – चंदखुरी रायपुर का सम्मान करते हुए सभी अतिथि गण अभिभूत थे। छोटे एनिमल खासकर कुत्तों की देखभाल, जो असाध्याय बीमारियों से ग्रसित हैं या उनका एक्सीडेंट हो गया है, जो आवारा है, ऐसे छोटे एनिमल के लिए वाटिका एनिमल सेंचुरी जी जान से जुटी हुई है। ऐसे जानवरों के लिए इन लोगों ने चंदखुरी में बाकायदा शेल्टर होम खोला हुआ है जहां उनके रहने, खाने, दवाई की व्यवस्था उनके वालंटियर करते हैं। बाकायदा ऐसे एनिमल की ट्रांसपोर्टेशन के लिए तीन-तीन एनिमल केयर वैन रखी हुई है। इनकी केयरटेकर कस्तूरी पेशे से तो एक इंजीनियर है परंतु जो दर्द इन छोटे जानवरों के लिए उनके दिल में है और जिस लगन से यह उनकी सेवा करती हैं, उसको बयान नहीं किया जा सकता।

Vinay Panchbhai honoured with YA AWARDS -2024
65 वर्षीय श्री विनय पऺचभाई रक्तदान हेतु सम्मानित करते हुए अतिथिगण बेहद रोमांचित थे। विनय पऺचभाई ने 44 साल तक लगातार 168 बार रक्तदान देकर 168 जीवन को नई जिंदगी दी है। उन्होंने एक ऐसी बच्ची को रक्तदान देकर उसकी जीवन की रक्षा की, जो आज खुद भी एक डॉक्टर है तथा रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ा रही है।
Young Arms Foundation honoured Padma Chandraker with YA Awards -2024
श्रीमती पदमा चंद्राकर- सामूहिक कन्या विवाह। किसी निर्धन गरीब कन्या का विवाह करना और वह भी तब जब उसके मां-बाप ना हो यह सिर्फ मां हो पिता ना हो, या वह विकलांग है ,बहुत मुश्किल काम है । ऐसी कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाने का जिम्मा श्रीमती पदमा चंद्राकर ने उठा रखा है। अब तक लगभग 50 कन्याओं का विवाह करवा कर उनका घर बसा चुकी हैं।
Young Arms Foundation honoured Dr Manoj Lanjewar with YA Awards-2024
सिटी ब्लड बैंक- डॉ मनोज लांजेवर -रायपुर को सम्मानित करते हुए एक मैसेज भी दिया” डोनेट ब्लड- सेव लाइफ” सिटी ब्लड बैंक रायपुर का प्रथम ब्लड बैंक है, जिसमें अब तक लगभग ढाई लाख लोगों ने ब्लड डोनेशन किया है । सिटी ब्लड बैंक के डॉक्टर मनोज लांजेवार सिर्फ लोगों से ब्लड डोनेशन नहीं करवाते हैं बल्कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने में उन्हें प्रेरित भी करते हैं , ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके।

यंग आर्म्स फाउंडेशन ने व्यावसायिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कुछ उत्कृष्ट प्रतिष्ठान एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया। श्री अभिनव खंडेलवाल – रोज़ बी स्टूडियो रायपुर को बेस्ट इंटीरियर एंड होम डेकोर सॉल्यूशंस कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
बेस्ट इमर्जिंग अपारैल मल्टी ब्रांड स्टोर की कैटेगरी मे श्री सर्वेश बाफना-जगलपुर की बाफना लाइफस्टाइल ने विनर का अवार्ड प्राप्त किया।
यूरोटेक डेकोर सर्विसेज की सौम्या मेहर रायपुर ने सोशल सेक्टर की इमर्जिंग डेकोर सॉल्यूशन में अवार्ड प्राप्त किया। जेजे एडवरटाइजिंग की पूजा झरिया एडवरटाइजिंग की फील्ड में द मोस्ट प्रोमेसिग स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर अवार्ड को प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर जवाहर सूरी शेट्टी ने अपनी उद्बोधन में इस बात को रेखांकित किया कि इस तरह की सेल्फलेस सेवा बहुत कम देखने को मिलती है और ऐसी संस्थाओं का सम्मान करके यंग आर्म्स फाउंडेशन ने खुद को सम्मानित किया है।
विशेष अतिथि स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर कमलेश जैन संस्थाओं का ऐसा कार्य देखकर जानकर तथा उन्हें सम्मानित करके अभिभूत थे।

संस्था के फाउंडर अरविंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दोहराया कि यह संस्था आने वाले समय में और बेहतर ढंग से ऐसी सिविल सोसाइटी संस्थाओं, व्यक्तियों का सम्मान करती रहेगी जो सेल्फलेस सर्विस में जुटे हुए हैं। यंग आर्म्स फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्रू डायग्नोस्टिक, डायग्नोस्टिक सेंटर के क्षेत्र में पैथोलॉजिकल सर्विसेज में 50% की छूट के साथ घर पहुंच सेवा दे रही है।
इस अवॉर्ड फंक्शन में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने स्पॉन्सर के रूप में अहम भूमिका निभाई तो दूसरी तरफ आईटीएम यूनिवर्सिटी ने भी अपनी सहभागिता एसोसिएट्स स्पॉन्सर के रूप में दी।

यंग आर्म्स फाऊंडेशन रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ राहुल चोपड़ा तथा उनकी टीम के अथक प्रयासों की वजह से यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा सका। सम्मान समारोह में जतिन झरिया, निलेश शाह ,पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रशांत चतुर्वेदी, मुक्ता अग्रवाल, शिल्पा नाहर, अनिल वर्मा ,हेमंत यादव ,प्रसाद मेहर, लिलेश गोठी, डॉक्टर रिकी जैन, राजेश श्रीवास्तव, मनीष जैन, लक्ष्य चौरे, डॉक्टर चंद्रेश चंद्राकर, डॉक्टर रवि गोयल डॉ आशीष साव उपस्थित थे।
एमओसी की भूमिका बखूबी निभाई। इस प्रोग्राम के कन्वीनर डॉक्टर प्रशांत चतुर्वेदी तथा उनकी टीम थी। प्रसाद मेहर ने सभी गेस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.