www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अरे ये तो हमारे प्रभु हैं! अरे हमारे प्रभु श्री राम आ गए!!

-सर्वेश कुमार तिवारी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Sarvesh Kumar Tiwar:
चौदह वर्षों के एक एक दिन उस भोले मानुस ने उंगलियों पर गिन कर काटे थे। चौदह बरसातें बीत गयी थीं, चौदह बार शीतलहर बह कर समाप्त हो गयी थी, और अब चौदहवाँ वसंत भी बीत आया था। वे चौदह वर्ष बाद लौट आने को कह गए हैं तो चौदह वर्ष बीतते ही अवश्य लौट आएंगे, उन्हें इस बात में तनिक भी संदेह नहीं था। वे तो बस टकटकी लगा कर उस राह की ओर देखते रहते, जिस राह से उनके मित्र गए थे।

Gatiman Ad Inside News Ad

भइया भरत ने प्रतिज्ञा ले ली थी कि यदि चौदह वर्ष पूरा होने के दिन तक भइया नहीं आये तो वे अग्निस्नान कर लेंगे, पर उन्होंने मित्र को ऐसे किसी बंधन में नहीं बांधा था। वे तो बस इस भरोसे में बैठे थे कि वन से अयोध्या लौटने की राह यही है, तो वापस लौटते मित्र के दर्शन हो ही जायेंगे। इन चौदह वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब उस व्यक्ति की आंखों से अश्रुओं की धार न बही हो।

Naryana Health Ad

दोपहर की बेला थी। सूर्य माथे पर आ गए थे और वाटिकाओं के सारे पुष्प सूर्य की ओर मुँह किये जैसे उस अतिथि की प्रतीक्षा ही कर रहे थे। ठीक उसी समय आकाश से एक तेज ध्वनि पसरने लगी। उस शान्त देहात के लिए यह तीव्र ध्वनि आश्चर्यजनक ही थी। अचानक ही समूचे गाँव के लोग इकट्ठे हो गए और उस ध्वनि को कोई ईश्वरीय संकेत मान कर उसी ओर निहारने लगे।

ठीक उसी समय! अनायास ही सबकी आंखों से जल बहने लगा। सबके रौंगटे खड़े हो गए, सबका हृदय धड़कने लगा… भीड़ के बीच में खड़े निषादराज की दृष्टि वृक्षों के पीछे से सामने आते विमान पर पड़ी। वे आश्चर्य में डूबे उस पुष्पों से सजे अद्भुत विमान को निहारने लगे… अचानक उनके मुख से निकला- अरे! अरे! अरे ये तो हमारे प्रभु हैं। अरे हमारे प्रभु आ गए… अयोध्या के दिन फिर गए भाइयों, हमारे प्रभु आ गए। श्रीराम आ गए, मइया आ गईं, भइया लखन आ गए…

पूरी भीड़ एक साथ विह्वल हो गयी जैसे… चौदह वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई थी, प्रसन्नता अश्रु बन कर सबकी आंखों से झरने लगी। रुंधे गले से चिल्ला कर निषादराज ने कहा, “सभी अयोध्या चलने की तैयारी करो, प्रभु वहीं जा रहे हैं…”

पर यह क्या? विमान तो यहीं नीचे आने लगा। ठीक भीड़ के पास… सब कुछ डेग पीछे हट गए। विमान के शांत होते ही निषादराज उसकी ओर दौड़े, पर वहाँ पहुँचते ही ठिठक कर खड़े हो गए। मुस्कुराते प्रभु श्रीराम उनके सामने खड़े थे।
भरे गले से काँपते स्वर में कहा निषाद ने! यहाँ क्यों उतर गए प्रभु? मुझे स्मरण है,भइया भरत ने अग्निस्नान कर लेने की बात कही थी। आपको तो शीघ्र वहाँ पहुँचना चाहिये। हम सब तो आपके पीछे पीछे दौड़ने जा ही रहे थे…

“नहीं मित्र! तुम्हारे नगर से हो कर जा रहा हूँ, तो तुमसे मिले बिना कैसे जा सकता हूँ? इन चौदह वर्षों तक मैंने तुमसे मिलने की प्रतीक्षा की है मित्र! आवो, गले तो मिलो…”

रोते निषाद को लगा जैसे कलेजा मुँह में आ जायेगा। विकल हो कर आगे बढ़े, जैसे प्रभु के चरणों में गिर जाएंगे। पर राम ने उन्हें चरणों में नहीं, हृदय की ओर खींच लिया। मालिक से लिपटे लिपटे ही चिल्ला उठे निषादराज! जय श्रीराम!

एकाएक उस वनक्षेत्र में गूँज उठा- जय जय सियाराम।

साभार:सर्वेश तिवारी श्रीमुख-(ये लेखक के अपने विचार हैं)
गोपालगंज, बिहार।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.