शांतिनिकेतन महाविद्यालय में फायरलैस कुकिंग के साथ बल्लून फेंको – टॉफी लपको गेम का रहा क्रेज
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास मे गर्ल्स के साथ-साथ बॉयस ने भी फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया ।
Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 22 दिसंबर 2023 को वार्षिक खेल महोत्सव ‘उमंग उल्लास 2023 ‘के सेकंड डे वन मिनिट गेम शो,व्यंजन प्रतियोगिता ,मेहंदी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
वन मिनट गेम में स्टूडेंट को पांच अलग-अलग राउंड में कई तरह के गेम जैसे बैलून फेको ट्रॉफी लोको , स्ट्रा कैच थर्मोकोल बॉलस् ,फोर्रक विद बड्स, मेच बाक्स गेम आदि खिलाऐ गए। वन मिनट गेम शो के
प्रतियोगिता प्रभारी प्रो संजू साहू ,पूर्णिमा पटेल ,रोशनी पटले। इस प्रतियोगिता में विनर छात्र भूपेश साहू (बीएससी फर्स्ट ईयर) रहे एवं रनअप छात्रा डिंपल साहु (बीसीए फर्स्ट ईयर) रहे।
व्यंजन प्रतियोगिता में फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गर्ल्स के साथ-साथ बॉयस ने भी फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया । इस प्रतियोगिता की प्रतियोगिता प्रभारी प्रो. उपमा सोनवानी ,दीक्षा ठाकुर ,सुरभि शर्मा थे। प्रतियोगिता में
विनर : रुद्राणी बघेल( बी सीए फर्स्ट ईयर) एवं
रनअपः रितु पात्रे (बीएससी फाइनल) रही।
मेहंदी कंपटीशन में छात्र एवं छात्राओं ने अरेबियन, पारंपरिक , दुल्हन मेहंदी की कलात्मक डिजाइन लगाकर जज को जजमेंट करने में मुश्किल में डाल दिया। मेहंदी कंपटीशन मे प्रतियोगिता प्रभारी प्रो दीक्षा ठाकुर एवं शिखा शर्मा थी।
प्रतियोगिता में विनर छात्रा तेजशवरी (पीजीडीसीए फर्स्ट ईयर), फर्स्ट रनर अप स्वपना(बीएससी सेकंड ईयर) रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता प्रभारी डा.अनिरुद्ध तिवारी,प्रो.प्रदीप घोष,प्रो.अजय पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।इसमें विनर छात्रा रितु पात्रे (बीएससी फाइनल) एवं
विनर छात्र प्रीतम एवं रनर अप छात्र अंकुर रहे।
सभी विजयी रहे विद्यार्थियों को संचालक मुकेश गुप्ता जी डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता जी एवं प्राचार्य बंशीलाल सूर्गे द्वारा बधाइयां दी ।कार्यक्रम में प्रो .मुकेश भंगाल , प्रो .योगेश साहू कार्यालय प्रभारी नंदिनी शर्मा एवं सहयोगी पूजा साहू एवं समस्त स्टाफ गण पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।