प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र दौरे को लेकर पाकिस्तान क्यो बहुत डरा हुआ है?
-डॉ अनिल द्विवेदी की कलम से-
Positive India:Dr.Anil Dwivedi:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र दौरे को लेकर पाकिस्तान बहुत डरा हुआ है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने इस्लामिक देशों के एक सम्मेलन में कुछ महीने पहले प्रस्ताव लाया लेकिन मिस्र की आपत्ति की वजह से वह पास नहीं हो पाया।
दरअसल, मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ हाल में पैदा हुए एक विवाद को लेकर जब पाकिस्तान ने इस्लामिक देशों के संगठनों के बीच में भारत के खिलाफ प्रस्ताव रखा तो मिस्र ही एक ऐसा देश था जिसने उसका समर्थन नहीं किया था। नतीजा हुआ कि भारत के खिलाफ रखा जाने वाला प्रस्ताव मिस्र के समर्थन न करने से गिर गया था।
मिस्र के इस कदम से गदगद होकर, सम्मानस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था और अल-सीसी ने यह सम्मान ग्रहण करते हुए भारत में दो दिन बिताए थे। इस ‘विजिट के बाद इस घटना के बाद भारत और मिस्र की दोस्ती पुख्ता हो गई।
आपको बता दें राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी मिस्र के दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे हैं. यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
#PMModiEgyptVisit
साभार: डॉ अनिल द्विवेदी-(ये लेखक के अपने विचार है)