www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

साहिर लुधियानवी को उन के जन्मदिन पर नमन !

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
पिता एक बिगड़े हुये जागीरदार थे । छ: शादियाँ मगर वाहिद औलाद हुई जिसका नाम रखा अब्दुल हई । अब ऐसे बाप का क्या भरोसा कब किसे फिर ब्याह लाये तो बच्चा माँ के कदमों तले जन्नत महसूस करते हुए पला बढ़ा । माँ सरदार बेगम का आख़िर तलाक हो गया । इकलौते बच्चे के लिये ख़ूब कोर्ट कचहरी हुई मगर बच्चे ने माँ के साथ रहना पसंद किया और फिर माँ का हो कर रह गया कभी शादी नहीं की ।

Gatiman Ad Inside News Ad

साहिर लुधियानवी(Sahir Ludhianvi) की ज़िंदगी बड़े तीख़े मोड़ों वाली पहाड़ी बस के सफर की तरह है कि गहरी खाइयों और ऊँचे पहाड़ों के बीच हिचकोले लेते हुए चली जाती है । मुल्क तकसीम हुआ तो साहिर लाहौर में सवेरा के एडीटर थे , नई नई पाकिस्तानी सरकार ने वारंट निकाल दिया तो भाग के भारत आ गये और फिर मुड़ कर नहीं देखा । फिल्मी गानों में जब साहित्य का आनंद लेना हो तो साहिर को सुनिये ।
अपनी एक नज़्म जागीर में एक पुश्तैनी जागीरदार के मनोभावों को चित्रित करते समय उनके सामने उनके पिता के ही ग़ुरूर का अहसास रहा होगा ,

Naryana Health Ad

ये लहकते हुए पौधे ये दमकते हुए खेत
पहले अज्दाद की जागीर थे अब मेरे हैं ।

ये चारागाह ये रेवड़ ये मवेशी ये किसान
सब के सब मेरे हैं सब मेरे हैं सब मेरे है ॥

मैं उन अज्दाद का बेटा हूँ जिन्होंने पैहम ।
अजनबी क़ौम के साये की हिमायत की है ॥

ग़दर की साअते नापाक से लेकर अब तक
हर कड़े वक़्त में सरकार की ख़िदमत की है ॥

साहिर का आज जन्मदिन है । महिला दिवस भी । साहिर ने महिलाओं की पीड़ा का बचपन से एहसास किया था और अपने गीतों में उसे शिद्दत से बयान भी किया ।

साहिर लुधियानवी को आज उन के जन्मदिन पर नमन !

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.