भाटागांव स्लम एरिया मे पीलिया के लिये निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन। रायपुर स्मार्ट सिटी एवं श्री जगन्नाथ मल्टी स्पेशलिस्ट
हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान मे भाटागांव स्लम एरिया मे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। मेडिकल कैंप का लाभबच्चो, बुजुर्गो, महिलाओ व युवकों ने लिया जगन्नाथहॉस्पिटल से डॉ मुकेश केसरवानी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में जनरल चेकअप के साथ-साथ पीलिया रोग से संबंधित जानकारियाँ मरीजो को दी गई। पीलिया की बीमारी के लक्षण किस तरह के होते हैं ,और किस तरह से इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है , से संबंधित जरूरी जानकारियां मरीजों को दी गई ।इसके साथ ही पीलिया रोग का चेकअप भी किया गया ।सभी चिकित्सकों ने मरीजों से अपील की वह उबला पानी ही पिएँ। बाहर की खुली वस्तुओं को ना खाएं । पीलिया से संबंधित इलाज के लिए झाड़ फूंक आदि पर विश्वास ना करें । अगर घर में कोई पीलिया का मरीज हो तो उसको तुरंत डॉक्टरी चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाए ।कार्यक्रम में जगन्नाथ हॉस्पिटल की टीम के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने अपना भरपूर सहयोग दिया। स्थानीय पार्षद किरण कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया।