पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा के दौरान आईएमए ने स्वास्थ्य शिविर में 1000 से अधिक लोगों की जांच की
17 जनवरी से 23 जनवरी के मध्य गुढ़ियारी हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में जन समुदाय हनुमान मंदिर ग्राउंड पर उमड़ पड़ा।
इस दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल, मोर हॉस्पिटल, श्री राम शांति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा डॉ विकास अग्रवाल क्लिनिक गुढ़ियारी के सहयोग से व्यवस्था की गई । इस व्यवस्था हेतु बढ़ते कदम तथा महाराष्ट्र मंडल ने बेड स्ट्रेचर तथा व्हीलचेयर उपलब्ध करवाए , सभी अस्पतालों तथा रेड एंबुलेंस की ओर से एडवांस्ड एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई।
कथा के दौरान इस शिविर के माध्यम से 1,000 से अधिक लोगों का इलाज किया गया, जिसमें कुछ लोग अति गंभीर अवस्था में पहुंचे थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रिफर कर दिया गया और कुछ को उनके घर तक एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया। जो मरीज शिविर तक नहीं पहुंच पा रहे थे उनका इलाज पंडाल के अंदर जाकर चिकित्सकों ने किया। गंभीर स्थिति में मरीज आने के बावजूद चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सा सेवा मंक लगे कार्यकर्ताओं के त्वरित सक्रियता की वजह से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई।
शिविर में प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित हर तरह के उपचार के अलावा आपातकालीन स्थिति में इंट्राविनस फ्लुड, इंजेक्शन, ग्लूकोमीटर, ईसीजी तथा नेब्यूलाईजर की व्यवस्था भी की गई है, जिसका संपूर्ण खर्च चिकित्सा सेवा देने वाले अस्पतालों ने स्वयं वहन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इन सभी अस्पतालों तथा सामाजिक संस्थाओं का आभारी है।
शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सक हैं डॉ विकास कुमार अग्रवाल, डॉ रमेश वर्मा, डॉ हरिश सिंह जोल्हे, डॉ ए के भित्तरिया, डॉक्टर संजय, डॉक्टर प्रियंका। इसके अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ में उत्तम कुमार डाहिरे, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की ओर से आनंद चौहान, मनीष कुमार, ताराचंद साहू, दिव्या, भुनेश, कल्पना, पिंकी प्रजापति, गौरव मिश्रा, राहुल पाठक, अखिलेश, देवेंद्र, ओमकार, गोपाल, कन्हैया लाल साहू, सुयश हॉस्पिटल की ओर से कामिनी देवाशीष, मंगल राम साहू, हरीश ठाकरे, देवाशीष रामटेके, राजेंद्र कुमार साहू , रामअवतार साहू, श्री राम शांति हॉस्पिटल की ओर से धनसिंह साहू, गुलाब सेन, मोर हॉस्पिटल की ओर से लीलांबर साहू, डोमन साहू, टिकेश्वर साहू, सरस्वती चौहान, रीना राठिया , पेमिश धनकर, योगेश ध्रुव, अनुराधा साहू तथा रेड एंबुलेंस की ओर से सुनील कुमार, ज्योति तिवारी, अमरेश कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने शिविर में अपना सक्रिय योगदान दिया।