शांतिनिकेतन महाविद्यालय में उमंग-उल्लास 2023 वार्षिक उत्सव का प्रथम दिन
शतरंज, कैरम, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, मेहंदी और बैडमिंटन का आयोजन किया गया।
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
शांतिनिकेतन महाविद्यालय, चांगोराभाटा, रायपुर में दिनांक 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार से वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-उल्लास 2023 का शुभारंभ हुआ इस आयोजन में महाविद्यालय के संचालक मुकेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता तथा महाविद्यालय के उपप्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के बीएससी, बीसीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, डीसीए कक्षाओ एवं वर्गों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं सभी खेलों का भरपूर आनंद लिया।
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-उल्लास 2023 के प्रथम दिवस* में दिनांक 13 जनवरी चं को शतरंज, कैरम, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, मेहंदी और बैडमिंटन का आयोजन किया गया। इन सभी गेम्स के पहले राउंड में सेमी फाइनल राउंड प्रथम व सेमीफाइनल राउंड सेकंड के बाद दूसरे फाइनल राउंड में विजेताओं की घोषणा किए गए ।
*विजेताओं के नाम*
कैरम – बॉयज से रितिक नंदा और अंकित पटेल प्रथम तथा पंकज नायक और यश द्वितीय
शतरंज प्रतियोगिता में बॉयस में दानेश्वर साहूः।
गर्ल्स में पूजा सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में विधि गोस्वामी प्रथम और वर्षा सेन द्वितीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बॉयज अशोक साहू और धर्मेश प्रथम स्थान पर रहे तथा रितिक और दानेश्वर द्वितीय स्थान पर रहे।
थ्री लेग रेस प्रतियोगिता में गर्ल्स में स्वप्ना धीवर और पूजा सिंह प्रथम तथा सुजाता द्वितीय स्थान पर रहे और
बॉयस में पंकज नायक व केशव प्रथम स्थान पर तथा जयेश रघुवंशी और दानिश द्वितीय स्थान पर रहे।
स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में गर्ल्स में सुजाता प्रथम और हेमा तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे तथा बॉयस में रितिक नंदा प्रथम और धर्मेश द्वितीय स्थान पर रहे।
इस खेल महोत्सव में महाविद्यालय समस्त स्टाफ प्रोफेसर रागिनी ,डा. अल्का मिश्रा, प्रो. उपमा सोनवानी, प्रो. गायत्री साहू, प्रो. मुकेश, प्रो. प्रदीप घोष, प्रो. लोभना धुर्वे, प्रो. मानसी सिन्हा, प्रो. शबनम बनो, प्रो. सुरभि, नंदिनी एवं पूजा उपस्थित रहे और खेल महोत्सव को सफल बनाया।