पॉजिटिव इंडिया:रायपुर;
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 23 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को स्कूल कैंपस में ही आनंद मेला एवम विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में अच्छा खासा उत्साह था। बड़ी संख्या में स्कूली एवं महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने अपने स्टॉल लगाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संचालक मुकेश गुप्ता एवम संचालिका ज्योति गुप्ता मैडम, डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला के डायरेक्टर श्र नितिन गुप्ता एवम् सौम्या गुप्ता, स्कूल प्रिंसिपल बंशीलाल सुर्गे ने रिबन काटकर, एवम सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आनंद मेले के आयोजन हेतु स्कूली एवम महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा गुपचुप, भेल, स्प्राउट्स, मंचूरियन, गाजर का हलवा, वेज पुलाव, अप्पे, आलू गुंडा, मिर्ची भजिया, कढ़ी, समोसे, पॉपकॉर्न, चॉकलेट, फ्रूट चाट, खस्ता चाट, समोसा चाट, चटपटी ग्रीन चाट, छत्तीसगढ़ व्यंजन गड़कलेवा, चाय कॉफी, दही गुपचुप, मेहंदी, गेम्स, इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। चटपटे रसीले व्यंजन की खुशबू से सारा कैंपस महक रहा था वहीं इनकी खुशबू से सभी के मुंह में पानी आ रहा था। विद्यार्थीयों के एवम छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स जोन में मिक्की माउस, जंपिंग खुला, रनिंग झूले की व्यवस्था की गई थी।
साइंस एग्जिबिशन में कॉलेज और स्कूल के बच्चों ने काफी रोचक मॉडल प्रस्तुत की किए होलोग्राम सेल डिविजन कृषि विकास मॉडल प्रचार प्राचीन कृषि से जीएसटी तक का सफर।
स्कूल कैंपस में ही अभिभावकों एवम विद्यार्थियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप का स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल में ब्लड शुगर ,ब्लड ग्रुप,कोलेस्ट्रॉल लेवल का चेकअप किया जा रहा था अभिभावकों ने इस स्टॉल का उपयोग करते हुए अपना ब्लड शुगर ,ब्लड ग्रुप,कोलेस्ट्रॉल लेवल का चेकअप करवाया।
सेल्फी जोन में विभिन्न प्रकार से इमोजीस की व्यवस्था की गई थी। जिसका उपयोग कर विद्यार्थी अभिभावक एवम गणमान्य नागरिक अलग अलग पोज में फोटो खिंचवाते नजर आए।
आनंद मेले में अधिक से अधिक संख्या में खरीददारी कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10.00 से शाम 4.00 बजे तक था, पूरे समय तक विद्यार्थियों एवम अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ स्कूल कैंपस में उपस्थित थी। इस फंक्शन के लिए चंगोराभाठा क्षेत्र के अन्य स्कूलों के प्राचार्य एवम स्टाफ को आमंत्रित किया गया जिनका फीडबैक स्कूल के प्रति बहुत अच्छा था।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल बंशीलाल सुर्गे, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आभा वैष्णव स्कूल की सुपरवाइजर नंदनी शर्मा महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल अनिरूद्ध तिवारी, रागिनी पठारी,उपमा सोनवानी डॉ अलका मिश्रा , मुकेश सर , दीक्षा ठाकुर , गायत्री साहू, प्रदीप घोष, प्रीति साहू, मानसी, शबनम , सुरभि , स्कूल के प्रभारी शिक्षिका अनामिका साहू, भावना मौर्य, सरिता देवांगन , दिव्य तिवारी, दिव्य साहू, ममता साहू, ममता रेड्डी, प्रभा यादव, प्रतिमा, रितेश्वरी, माया, सुजाता, ज्योत्सना, भारती , अविनाश , पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे एवम विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते रहे।