डगनिया तालाब की सफाई अभियान का आगाज आज महापौर प्रमोद दुबे और नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल की मौजूदगी मे हुआ। इस तालाब को प्रतिष्ठित समाचार पत्र “पत्रिका” ने गोद लेकर इसके सौंदर्यकरण की अभिनव पहल की है। इस अवसर पर पत्रिका समूह के स्टेट एडिटर ज्ञानेश उपाध्याय , स्थानीय सम्पादक राजेश लाहोटी तथा जी एम विनोद जैन तथा पत्रकार सन्त राम साहू भी शामिल हुए ।आज सुबह इस कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर सभापति प्रफुल विश्वकर्मा, पार्षद मीनल चौबे , स्मार्ट सिटी जी एम पी आर अशीष मिश्रा सहित नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के आला अधिकारी, समाज सेवी संगठनो के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि रायपुर के 269 तालाबों का गहरीकरण सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई का काम चल रहा है ।मीडिया तथा आम जन की भागीदारी इस मुहिम की सफलता के लिए बहुत अहम है । कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी श्री रजत बंसल ने आम जनता से जुड़े कार्यो एवं कार्यक्रमों मे मीडिया समूह की सकारात्मक पहल की सराहना की और जल जनित विभिन्न बिमारियों के निदान के लिये कई अन्य मीडिया समूहो के आगे आने की जानकारी दी। उन्होने लोगो से आह्वान किया कि अपने शहर को स्वच्छ सुन्दर व रोग मुक्त बनाने के लिये चल रहे सभी अभियान का हिस्सा बने। उन्होने रायपुर के सभी समाज सेवी संगठनों, मीडिया समूहों, नागरिको से अपील की है कि पीलिया उन्मूलन महा अभियान मे पूरी सक्रियता से शामिल हो कर लोगो को प्रेरित करे कि पानी उबाल कर पिये, झाड़ फूंक के चक्कर मे ना पड़े तथा डॉक्टर की सलाह ले। इस अवसर पर दुर्गा महाविद्यालय एन एस एस प्रमुख सुनीता चन्सोरिया , पॉजिटिव इंडिया के पुरषोत्तम मिश्रा, मोर रायपुर क्लब के सदस्य उपस्थित थे।