रायपुर के ऐतिहासिक धरोहर, विरासत एवं प्राचीन रायपुर विषय पर होगी चर्चा
किस्सा मोर रायपुर का’ आयोजन 10 दिसंबर को बूढ़ातालाब में
Positive India:Raipur:
निवास योग्य शहरों की रैंकिंग में अपने शहर की सुविधाओं के संबंध में नागरिक अपना फीडबैक दें रहे हैं। आम लोगों को इस सर्वेक्षण के संबंध में प्रेरित करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक साथ मिलकर 10 दिसंबर को शाम 6 बजे बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर में “किस्सा मोर रायपुर का“ व्याख्यान्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में शहर के विषय विशेषज्ञ के साथ आम नागरिक रायपुर के ऐतिहासिक धरोहर एवं प्राचीन रायपुर के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता भारतीय सांस्कृतिक निधि छ.ग. के संयोजक श्री अरविंद मिश्र होंगे।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निवास योग्य उत्तम शहरों की रैंकिंग के लिए “इज ऑफ लिविंग-2022“ सर्वेक्षण संचालित की जा रही है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेब लिंक http://eol2022.org पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर हर नागरिक प्रतिक्रिया दे सकते है।