Positive India:Raipur:
राजधानी रायपुर में ईडी ने 02 दिसंबर 2022 को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने सौम्या को शुक्रवार 02 दिसंबर 2022 की शाम न्यायाधीश अजय सिंह की अदालत में पेश किया। इससे पहले सौम्या को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। रूटीन चेकअप के बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया। सौम्या चौरसिया को अब 06 दिसंबर 2022 को पेश किया जाएगा। ईडी की कार्रवाई में यह 5वीं गिरफ्तारी है। सौम्या को कोर्ट में पेश ईडी ने पूछताछ के लिए समय मांगा। ईडी की ओर से बताया गया कि वे सौम्या को कम से कम एक हफ्ते तक हिरासत में रखकर पूछताछ करना चाहते हैं। ईडी ने दावा किया है कि सौम्या के खिलाफ कोयला खनन और मनी लॉन्ड्रिंग में अवैध लेनदेन के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। अधिकारियों ने कहा कि जांच में समय लगेगा, कई दस्तावेजों और सबूतों की जांच की जा रही है। इस पर कोर्ट ने रिमांड तो स्वीकार कर लिया लेकिन सिर्फ 04 दिन की रिमांड का आदेश दिया। ईडी के जांच अधिकारी 04 दिन तक पूछताछ करेंगे।
सौम्या से पहले कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल ईडी की गिरफ्त में आ चुके हैं। आईएएस समीर विश्नोई भी पकड़े जा चुके हैं । चारों इस मामले में फिलहाल रायपुर जेल में बंद हैं। सभी को 06 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कोर्ट उनके मामले की सुनवाई छह को करेगा।