Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर में, दिनांक 04/05/2022 को वाणिज्य संकाय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों में अपने सीनियर फाईनल ईयर के साथी छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया।
ज्ञातव्य है कि विगत दो वर्षो से कोरोना काल के कारण इस तरह की सभी गतिविधियाँ बाधित रही है।
अतः आज इस विदाई समारोह में छात्रों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। सभी छात्र आकर्षक एवं सुन्दर परिधानों में अलग ही छटा बिखेर रहे थे। वही ऑडिटोरियम को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था।
बेहद सौम्य किन्तु मस्ती भरे माहौल में नृत्य, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई गेम्स भी रखे गए थे साथी जिसमें फाईनल ईयर के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं खूब एन्जॉय किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को इतने सुन्दर आयोजन के लिए बधाईयाँ दी एवं फाईनल ईयर के विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के के शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वयं के छात्रजीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह वक्त जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है जिसमें खुशी और थोड़ा दुःख दोनों शामिल होता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हम धीरे-धीरे नार्मल हो रहे है। कोविड से बाहर निकल रहे हैं लेकिन हमारे पास चुनौतियाँ भी कई है। जिनका डटकर मुकाबला करने हमें तैयार होना होगा।
इस विदाई समारोह में सभी जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों का सम्मान करते हुए उन्हें अलग-अलग खिताबों से नवाजा जिसमें विजेता रहेः-
छात्र (ब्लू)
मि. इव- अंशुल अग्रवाल
मि. सिंघम – तनुज पंजवानी
ड्रिम बॉय – ओम कुन्दु, उज्जवल ठाकुर
मि. शनशाइन – हसन मोहम्मद
मि. राइट स्वाइप – आयुश पुजारी
मि. स्टर्नर – देवांश सोनी
मि. इवग्रीन – पौरूष शर्मा
मि. आलवेज अराउण्ड – प्रणय विश्वास
मि. बोर्नफायर – संदीप काजूनगो
छात्राए (डार्क पिंक)
मिस. इव- आस्था अग्रवाल
मिस. सिनियोरिटी – खुशी सोलंकी
ड्रिम गर्ल – काजल पर्मा
मिस. मैक – प्रियंका विज
मिस. सनशाइन – ख्याति तिवारी
मिस. राइट स्वाइप – सान्या रोहर
मिस. एव्हरग्रीन – विद्या सोनी
मिस. आलवेज अराउण्ड – अमिशाा डडवानी
मिस बोर्नफायर – अमिशा नायक
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में हुआ। को आर्डिनेटर वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता तिवारी थी।
पूरा मैक परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।