पशुपालन विभाग द्वारा तिल्दा में एक दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में 453 पशुओं का किया गया उपचार।
Positive India:Raipur:
दिनांक 5.5. 2022 को पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान उपकेंद्र सड्डू विकासखंड तिल्दा में एक दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को चलित चिकित्सा इकाई ,रायपुर, जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रायपुर, एवं विभागीय संस्था के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। शिविर में पशुपालकों को विभागीय जानकारियां दी गई साथ ही 453 पशुओं में उपचार, 277 पशुओ हेतु दवा वितरण, 203 पशुओं में किलनी नाशक दवा छिड़काव, गाय-भैंसों में गलघोटू एवं एक टंगिया रोग का टीकाकरण , बकरियों में ई. टी. बीमारी का टीकाकरण किया गया। शिविर में गोबर व रक्त पट्टी जांच , गर्भ परीक्षण, बांझपन उपचार आदि कार्य भी संपादित किए गए।
शिविर में सरपंच डॉक्टर नरेंद्र यादव, चलित चिकित्सा इकाई रायपुर से डॉ विक्रम पाठक, पशु चिकित्सालय धरसीवा से डॉ एम पी खरे, जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला से डां संजीव राय, कुमारी प्रीति साहू, तुला राम साहू, पंकज साहू, कु. मीनाक्षी चंद्राकर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
इस अवसर पर पशुपालकों को विभिन्न रोगों के लिए दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। सरपंच द्वारा शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पशुपालन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया ,और इसी प्रकार समय समय पर शिविरों के आयोजन की मांग की गई।