www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर नगर निगम अन्य व्यवसायों की अपेक्षा अस्पतालों से कई गुना अधिक यूजर चार्ज और अनुज्ञप्ति शुल्क क्यों वसूल रहा है ?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायपुर नगर निगम कमिश्नर को अपना विरोध दर्ज कराया।

Ad 1

Positive India:Raipur:
आज 29 मार्च मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक, पदाधिकारियों डॉ महेश सिन्हा, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ अनिल जैन, डॉ विकास अग्रवाल तथा डॉ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर नगर निगम रायपुर प्रभात मलिक से मिले तथा यूजर चार्ज एवं अनुज्ञप्ति को लेकर अपनी कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया। मीटिंग के समय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सभी चिकित्सा संस्थानों से नगर निगम अन्य व्यवसायों की अपेक्षा कई गुना अधिक यूजर चार्ज(User Charge) और अनुज्ञप्ति शुल्क वसूल रहा है । इस संबंध में आई एम ए(IMA) का प्रतिनिधिमंडल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से भी मिल चुका है और उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
कमिश्नर प्रभात मलिक को मुख्यमंत्री महोदय को दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी गई। कमिश्नर प्रभात मलिक ने भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा इस बात पर सहमति जताई कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आई एम ए के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें यूजर चार्ज तथा अनुज्ञप्ति शुल्क के ऊपर विचार विमर्श कर नया प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा जाएगा। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 31 मार्च तक अपने प्रॉपर्टी टैक्स तथा यूजर चार्ज का भुगतान कर दें और साथ ही आश्वासन दिया कि यदि शासन की ओर से यूजर चार्ज में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो, वे उसे अगले वर्ष के यूजर चार्ज के साथ एडजस्ट कर देंगे।
3 दिन पहले चौहान पैथोलॉजी लैब में सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट मिलने पर डॉ चौहान के ऊपर ₹50000 का जुर्माना लगाने की बात पर भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चिकित्सकों ने अपना विरोध प्रकट किया क्योंकि डॉ चौहान के अनुसार वह बायो मेडिकल वेस्ट उनके लैब का नहीं था। उसके बावजूद भी उनका पक्ष सुने बिना उन पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। कमिश्नर मलिक ने इस घटना की जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.