www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज में बसंतोत्सव

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया; रायपुर;

बसंत पंचमी का दिन संस्कृति और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है और इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है मां सरस्वती हिंदू धर्म की प्रमुख वैदिक व पौराणिक देवियों में से एक है माता सरस्वती को ज्ञान विद्या संगीत कला विज्ञान शिल्प कला की देवी माना जाता है इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं मां शारदा की पूजा आज करने से फलदाई सिद्ध होता है पुस्तकों की पूजा करके आज के दिन मोर पंख रखना अति शुभ माना जाता है बसंत पंचमी का दिन माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन पीले वस्त्र पहनकर ही विद्या की अधिष्ठात्री देवी का पूजन करना चाहिए। ऐसा अवसर शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज में सम्मिलित रूप देखने को मिला जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती की फोटो पर प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे सर ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती वंदना एवम शलोक का गान करते हुए मां सरस्वती की पूजा की गई। इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम मेंकार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के सभी प्राध्यापक गण पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुए ।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.