42 हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले लक्ष्मण केवट को पांचवीं बार मिला पुलिस वीरता पदक
पुलिस वीरता पदक से पांचवी बार नवाजे गए मानपुर थाना प्रभारी।
Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी:अब तक 100 से ऊपर मुठभेड़ में 42 हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट को पांचवीं बार राज्यपाल के गरिमामय उपस्थिति मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया ।
उल्लेखनीय की मानपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट नक्सली संगठन के लिए नासूर बन गए हैं अपनी बस्तर और राजनांदगांव जिले मे तैनाती के दौरान 100 से ऊपर मुठभेड़ में 42 नक्सलियों को अब तक ढेर कर दिया है । इस अदम्य साहस को लेकर निरीक्षक लक्ष्मण केवट को पुनः पांचवी बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस वीरता पदक से राज्यपाल की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान किया गया इधर राजधानी से मानपुर लौटने के बाद मानपुर थाना स्टाफ ने भी गर्मजोशी के साथ अपने जांबाज अफसर का स्वागत किया। बताया गया कि छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ताल्लुक रखने वाले 42 हार्डकोर नक्सलियों को मौत के घाट उतारने वाले पुलिस अफसर से नक्सलियों का खुन्नस ऐसा है कि दीर्घकालीन लड़ाई के बीच माओवादी संगठन थानेदार का सर कलम करना चाहते है। जांबाज अफसर के वीर गाथा के फेरिश्त में पहला एनकाउंटर 8 फरवरी 2014 से जो शुरू हुआ वह 26 वा मुठभेड़ 3 अगस्त 2019 को राजनांदगांव जिले के बागनदी ग्राम के शेरपार काला पहाड़ी में एमएमसी जोन के सात नक्सली ढेर हुए जिनके सर पर 80 लाख रुपए का इनाम दर्ज थे ।
विशेष:
1:- 100 में 26 सफल एनकाउंटर:
मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में 100 से अधिक मुठभेड़ में 26 सफल एनकाउंटर किया गया जिसमें बस्तर मे 20 मुठभेड़ में 29 नक्सलियों का शव बरामद किया गया। इसी तरह राजनांदगांव जिले के 13 मुठभेड़ में 21 महिला पुरुष हार्डकोर नक्सलियों का शव बरामद किया गया।
2:- शव के साथ बरामद किए गए हथियारों का जखीरा:
अब तक 42 कुल नक्सलियों के डेड बॉडी के साथ साथ 1 lmg दो एके-47 समेत 62 घातक हथियार बरमदगी के साथ साथ डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सलियों को मानपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मार गिराया गया।
3:- नक्सलियों के हिट लिस्ट में है केवट:
लंबे समय से बस्तर और राजनांदगांव जिले के साथ-साथ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले नक्सल संगठन के ऊपर जबरदस्त तरीके से प्रहार करने वाले निरीक्षक लक्ष्मण केवट को माओवादी संगठन ने हिट लिस्ट में रखा है माओवादी फरमान के अनुसार नक्सली जांबाज अफसर को मौत के घाट उतारना चाहते हैं।
4:-5 पांचवी बार वीरता पुरस्कार:
नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस को लेकर निरीक्षक श्री केवट को 26 जनवरी 2017, 26 जनवरी 2018 ,15 अगस्त 2018 ,26 जनवरी 2020 तथा पांचवी बार 26 जनवरी 2022 को पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।