शक्कर और शौर्य का संगम थे बिपिन रावत
-दयानंद पांडेय की कलम से-
Positive India:Dayanand Pandey:
बताइए कि दुनिया भर में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर लोग शोक जता रहे हैं। विपिन रावत की तारीफ़ में नत हैं। अमरीका से लगायत रुस , इजराइल तक तमाम देश उन की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यहां तक कि दुश्मन देश पाकिस्तान भी बिपिन रावत की बहादुरी और उन के शौर्य के क़सीदे काढ़ रहा है। पाकिस्तानी मीडिया मान रहा है कि पाकिस्तान पर उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक बिपिन रावत की ही रणनीति थी। इसी सांस में पाकिस्तानी मीडिया बिपिन रावत की बहादुरी के तमाम पृष्ठ भी बांच रहा है। उमा भारती बिपिन रावत का बखान करते हुए आज कह रही थीं कि शक्कर की बोरी लो और उस में शौर्य मिला दो तो वही थे बिपिन रावत। इतना मीठा और शौर्य भी भरपूर। पाकिस्तानी मीडिया पर पाकिस्तान के एक्सपर्ट भी उमा भारती के यह शब्द तो नहीं बोल रहे थे पर बिपिन रावत के लिए उन की भावनाएं ठीक यही थीं। पर क्या कीजिएगा भारत देश में कुछ मुट्ठी भर बीमार लोग ऐसे हैं जो बिपिन रावत के निधन पर कल से ही मुसलसल जश्न मना रहे हैं। गालियां दे रहे हैं। अपनी नफ़रत का मुसलसल इज़हार कर रहे हैं।
साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)