बॉर्डर में धान पकड़ाया- छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र हो रहा था पार
कलेक्टर के निर्देश में मानपुर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई।
Positive India:अंबागढ़ चौकी:
मानपुर ब्लॉक के चेक पोस्ट कोहका स्थित राजनांदगांव महाराष्ट्र बॉर्डर में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश मे मानपुर एसडीएम राहुल रजक की टीम ने धान के कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है। कांकेर जिले के पखांजूर व औधी क्षेत्र से छत्तीशगढ़ से माहाराष्ट्र पार हो रही दो ट्रक अवैध धान की खेप पकड़ा है। दोनो ही ट्रकों को फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने कोहका थाने के सुपुर्द कर वैधानिक कार्यवाही में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मानपुर के राजनांदगांव महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट में एक अभियान के तहत लेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश में एसडीएम राहुल रजक की टीम ने अवैध धान परिवहन करते हुऐ दो ट्रक जप्त किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने धान से भरे जप्त सुधा सुधा गाड़ियों को थाना कोहका की सुपुर्दगी में दिया है। मामले में बताया गया कि दोनों गाड़ियों में अवैध धान छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र सप्लाई हो रही थी । इस कालाबाजारी को रोकने आज मानपुर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ।
विशेष:
1-संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध धाम से भरी ट्रक:-अवैध धान की सप्लाई मामले में एसडीएम राहुल रजक की टीम कि हिस्सा रहे तहसीलदार मनोज रावटे नायब तहसीलदार श्रीजल साहू खाद्य निरीक्षक रुपेश, मंडी निरीक्षक के साथ कोहका थाना प्रभारी गणेश यादव ने अवैध धान की सप्लाई को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
2- छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र हो रहा था पार: –
मेसर्स गुरु कृपा ट्रेडर्स, ग्राम मुरसुल, औंधी, तहसील मानपुर, ट्रक CG 08, Z 6749, धान कट्टा- 560, मात्रा- 240 क्विंटल,मेसर्स मनोजीत सरकार, कापसी, पखांजुर, जिला कांकेर, मिनी ट्रक CG 04, NF 7349 ,धान कट्टा- 200, मात्रा- 80 क्विंटल कुल जप्त धान कट्टा- 760
मात्रा- 320 क्विंटल छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र पार हो रहा था, जिसे जप्त किया है।
3-मंडी एक्ट के तहत हो रही है कार्यवाही:-
मानपुर प्रशासनिक अधिकारियों ने धान की कालाबाजारी के मामले में दो ट्रक अवैध धान परिवहन को लेकर मंडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रहे हैं। लगातार राजस्व की संयुक्त टीम बॉर्डर पर अवैध परिवहन पर ठोस कार्रवाई करने संघन चेकिंग में लगे हुए हैं।
“राजनांदगांव जिले से होकर महाराष्ट्र धान की कालाबाजारी हो रही थी, जिसमें दो ट्रक के ऊपर मामला दर्ज किया गया है आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।” राहुल रजक-एसडीएम, मानपुर।
-अंबागढ़ चौकी से एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-