www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ग्रीनआर्मी की पॉलीथिन मुक्ति हेतु जन-जागरूकता रैली

खमतराई बाजार में संपन्न

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा लगातार पॉलीथि मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है संस्था जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत यदु ने बताया कि आज खमतराई बाजार में पॉलीथिन मुक्ति हेतु जन-जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसमें वार्ड पार्षद श्रीमति गोदावरी गज्जू साहु एवं स्थानिय निवासी भी शामील रहे। रैली के दौरान ऑटो रिक्शा, ठेला, गुमटीयों, दुकानों एवं घरों में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतु स्टीगर लगाये गये तथा पेपर बैग, जूट बैग का वितरण एवं नंगाडा वादन किया गया। संस्था द्वारा जन-जागरूकता हेतु प्रत्येक माह के 30 तारीख को प्रेस कान्फ्रेंस एवं प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग बाजार में जाकर जनजागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक सोमवार जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधीयों का ज्ञापन सौंपा जा रहा है ताकी रायपुर शहर का जल्द से जल्द पॉलीथिन मुक्त किया जा सके। संस्था का यह मुहीम जब तक रायपुर शहर पॉलीथिन मुक्त न हो जाये तब तक जारी रहेगा। संस्था द्वारा इससे पहले टीकरापारा बाजार, डंगनिया बाजार, अमलीडीह बाजार, चंगोराभांठाा बाजार, ब्राम्हण पारा से मोतीबाग, गोकूल नगर एवं अन्य बाजारों में जन जागरूकता रैली निकाली जा चुकी है। डॉ मनोज ठाकुर ने कहा कि पॉलीथिन बहुत ही हानीकारक एवं जानलेवा है इससे इंसानों को घातक बिमारीयां तो होता ही है साथ ही जिव जन्तु, पशु-पक्षी भी इसके काल के गाल में समा रहे है। इसे जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिये। पार्षद श्रीमति गोदावरी गज्जू साहू ने कहा इस मुहिम मे ंहम सब साथ मिलकर कार्य करेगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी, निश्चित रूप से यह पर्यावरण के लिये घातक है और इसे पूर्ण रूप से बंद करना चाहिये। संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा कि 2017 से पॉलीथिन को बंद कर दिया गया है इसके बावजूद भी इसकी बिक्री धडल्ले से हो रही है। नगर निगम द्वारा कार्यवाही तो किया जाता है किन्तु ठोस कदम नही उठाने के कारण आज रायपुर वासीयों को पर्यावरण प्रदुषण के कारण अनेक बिमारीयों सामना करना पड रहा है। श्रीमति इन्द्राणी ठाकुर ने कहा पत्येक महीला को इसे किचन में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिये साथ ही बाजार जाते वक्त कपडे का थैले लेकर जाना चाहिये। संस्था के इस जन जागरूकता रैली में अनेक वरिष्ठ बुजूर्ग भी सहभागिता दर्ज कराने पहुंचे जिन्हे का मंगल तिलक लगाकर, ग्रीन आर्मी का थैला, स्टीगर, प्रतिक चिन्ह भेंट कर आशिर्वाद लिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनोज ठाकुर, मोहन वर्ल्यानी, पार्षद प्रतिनिधि गज्जू साहू,उमाकांत मटाले, भाउ सिंग ठाकुर, एन.आर. नायडू. गुरदीप टूटेजा, जीतू चावला, रविकांत साहू, राधेश्याम सेन, राज यादव,घासी राम साहू,चतूर सिंग ठाकुर, कमलेश साहू, फिरतू राम सायतोडे,विष्णु यादव, डॉ आर. के साहू, डॉ जनक साहू उपस्थित रहे।आज का कार्यक्रम के सफलता के लिये डॉ मनोज ठाकुर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.