www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ऑस्ट्रेलिया ने मीथेन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य हासिल करने संबंधी वादे से किया इनकार

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :
ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक के अंत तक मीथेन उत्सर्जन में 30 प्रतिशत की कटौती करने का वादा पूरा करने से बृहस्पतिवार को इंकार कर दिया।
उद्योग और ऊर्जा मंत्री एंगस टेलर ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ रवाना होने से पहले अपनी सरकार के फैसले की घोषणा की।
अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सितंबर में मीथेन उत्सर्जन में 30 प्रतिशत की कमी का वादा किया था।
टेलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मवेशियों और भेड़ों की संख्या को कम करने के एकमात्र तरीके से उस लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
टेलर ने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार में लिखा है, ‘वर्तमान में, ऑस्ट्रेलिया के वार्षिक मीथेन उत्सर्जन का लगभग आधा हिस्सा कृषि क्षेत्र से आता है, जहां मवेशियों की संख्या को कम करने के अलावा उत्सर्जन में कमी के लिए कोई किफायती, व्यावहारिक और व्यापक उपाय मौजूद नहीं है।’
माना जा रहा है कि इस कदम से ऑस्ट्रेलिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है कि वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के मामले में पिछड़ा हुआ है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.