जबलपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा पत्थरबाजी तथा आगजनी
मिलोनीगंज में पथराव उपरांत लाठी चार्ज, भगदड़। तनाव
Positive India:Jabalpur:
जिला जबलपुर गोहलपुर थाना अंतर्गत मछली मार्केट चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लगभग 10-15 हाजर व्यक्तियों द्वारा पुलिस बैरीकेड को तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस द्वारा रोके जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस पर ही पत्थर एवं बम फेंके गए। जिससे पुलिस लाइन में पदस्थ एक उपनिरीक्षक हेमंत के सर में चोट आई, जिस पर पुलिस अधिकारियो द्वारा प्रतिक्रिया करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों पर 10-15 अश्रुगैस के फायर कर भगाने का प्रयास किया गया। 16:00 बजे मुस्लिम समुदाय द्वारा पुनः पुलिस पर पत्थरबाजी की गई जिस पर पुलिस द्वारा पुनः 4-5, अश्रु गैस के फायर किए गए ताकि भीड़ को तितर बितर किया जा सके।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने ईदमिलादउननबी के अवसर पर शहर में धारा 144 लागू की हुई थी। इस दौरान जुलूस को निकालने की संपूर्ण मनाही थी, परंतु मुस्लिम समुदाय ने धारा 144 को तोड़ते हुए जुलूस निकाला। पुलिस ने जब इस जुलूस को रोका तो मुस्लिम समुदाय ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस वालों ने अपने बचाव में भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। तब भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जबलपुर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में है ।
-हरजीत सिंह आहलूवालिया की जबलपुर से रिपोर्ट-