www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कलेक्टर सिन्हा ने डीईओ की कलम रोकते हुए प्रतिनियुक्ति की निरस्त

संसदीय सचिव के प्रतिक्रिया के बाद झुका जिला प्रशासन।

Ad 1

Positive India:अंबागढ़ चौकी- एनिशपुरी गोस्वामी:
बीते डेढ़ माह से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के व्यवस्था के नाम पर अनुसूचित जनजाति ट्राइबल एरिया अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर विकास खंडों के प्राथमिक शाला से लेकर हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी के शिक्षक शिक्षिकाओं को बुला बुला कर मूंहमागा रकम लेते हुए पर्सनल और कई पृथक पृथक में सामूहिक आदेश निकालते हुए ट्राइबल से मैदानी एजुकेशन में जिला अधिकारी सोम ने अपना नियम और कानून बनाते हुए प्रतिनियुक्ति दे दी । शिक्षकों के नियमों के विपरीत जाकर किए गए नियुक्ति का पर्दाफाश किए जाने और मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी के प्रतिक्रिया के बाद अंततः कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोंम के कलम को रोकते हुए अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर के तमाम प्रतिनियुक्ति को निरस्त करने के साथ साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य का प्रस्ताव एसडीएम और ,जिला पंचायत सीईओ के समीक्षा के बाद ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के लिए प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad

उल्लेखनीय है कि अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर सहित पूरे राजनांदगांव जिले में चल रहे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रतिनियुक्ति को लेकर नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोंम अनाप-शनाप कुछ भी आदेश निकाल रहे थे। राजनंदगांव शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति का बाजार खोलते हुए धंधा शुरू कर दिया जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनांदगांव जिले में सूली में चढ़ा दिया गया वही इस अनुसूचित जनजाति तीनों विकास खंडों के पाठशाला से लेकर हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूलों का बलि चढ़ाने विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी मामला उजागर होने के बाद मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी के संज्ञान लेने और तीखी प्रतिक्रिया के बाद अंततः कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश में बिंदुवार नियम तय किए गए हैं वही जिला प्रशासन ने बताया कि अंबागढ़ चौकी ,मोहला, मानपुर, के सारे प्रतिनियुक्ति के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।

Naryana Health Ad

विशेष:
1) डूब गया पैसा अब उल्टे पांव वापसी:
आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की व्यवस्था के नाम पर जिस मनमाने तरीके से जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम बिना नियम कायदों के अंबागढ़ चौकी, मोहला ,मानपुर क्षेत्र के कोने-कोने से शिक्षकों शिक्षिकाओं को मैदानी इलाके में बाहर भेज रहे थे वही इस खेल में शिक्षक भी मुंह मांगा रकम देकर यहां से निकलना चाह रहे थे और निकल भी गए, परंतु मामला उजागर होने के बाद के रिएक्शन में अब ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं को अब अपने मूल शाला में लौटते हुए गांव के आदिवासी बच्चों को शिक्षा दीक्षा देना होगा।

2) कलेक्टर ने तय किए प्रतिनियुक्ति के लिए मापदंड:
छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मे स्थानीय तौर पर पहले विकास खंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य के प्रस्ताव के साथ-साथ नियुक्ति की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम करेंगे के इसके साथ ही विभिन्न बिंदुओं में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने 12 अक्टूबर को गाइडलाइन के साथ निर्देश जारी किए हैं।

3)आत्मानंद की पढ़ाई ठप्प:-
प्रतिनियुक्ति के खरीद-फरोख्त में लगे राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते इस नए सत्र में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के स्कूलों मुख्यालय में प्रारंभ कर दी गई है परंतु उलझे आदेशों के चलते आत्मानंद की पढ़ाई स्टार्ट नहीं हो पाई है बच्चे सिर्फ मध्यान्ह भोजन कर खेल तमाशा कर घर लौट रहे हैं।

4)”स्थानीय शिक्षकों को लेकर आत्मानंद स्कूल संचालित कराई जाएगी तीनों ब्लॉक से लिए गए प्रतिनियुक्ति का आदेश निरस्त करा दिया गया है। शिक्षक अपने मूल शाला में काम करेंगे”, इंद्रशाह मंडावी-विधायक मोहला मानपुर।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.