Positive India:Satish Chandra Mishra:
जुग जुग जियो प्रधानमंत्री मोदी जी।🙏🏻
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों 50 हजार।🙏🏻
प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर उनके “जुग जुग जीने” की शुभकामनाएं देने का एक अत्यन्त विशेष कारण है। पोस्ट ध्यान से पढ़ियेगा तो समझिएगा कि अपने जीवन के इस इकहतरवें वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने हर भारतीय को जो उपहार दिया है। वैसा उपहार किसी शासक ने अपनी जनता को कभी नहीं दिया है। ऐसा कोई दूसरा उदाहरण विश्व के ज्ञात इतिहास में नहीं है।
हत्यारों की हत्यारी साजिशों के जानलेवा चक्रव्यूह से बचाकर उन्होंने करोड़ों भारतीयों की प्राण रक्षा का उपहार इस देश के हर नागरिक को दिया है। 135 करोड़ भारतीयों में से क्योंकि कोई भी उन करोड़ों नागरिकों में शामिल हो सकता था जो उस साजिश का शिकार बन सकते थे।
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज देश में डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन शाम 4:45 बजे तक 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है। अर्थात आज सवा 2 करोड़ से अधिक लोगों को, संभव है ढाई करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा कर भारत एक नया कीर्तिमान बना कर दुनिया को चौंकाने जा रहा है। इस कीर्तिमान के साथ ही आज रात तक लगभग 79 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी होगी। यह कीर्तिमान इसलिए बहुत विशेष है क्योंकि पिछले 7-8 महीनों के दौरान जानलेवा भयंकर विरोध की भयानक बाधाओं के बावजूद भारत आज इस कीर्तिमान को बनाने जा रहा है।
याद करिए कि 16 जनवरी 2021 से देश में शुरू हुए वैक्सीन लगाने के अभियान के दौरान 31 मार्च की रात तक (76 दिनों में) देश में 6.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग सकी थी। लेकिन इसके बाद के अगले 29 दिनों में (29 अप्रैल तक) देश में 8.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी गयी थी। अर्थात वैक्सीन लगाने की गति में कई गुना की वृद्धि हुई थी। यह उपलब्धि इसलिए बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस दौरान देश के कुछ राजनीतिक धूर्त वैक्सीन नहीं लगवाने की जानलेवा अपील खुलकर करते रहे थे। कुछ जल्लाद राजनेता यह जहरीली जिद्द कर रहे थे कि वैक्सीन हमारी राज्य सरकार खुद खरीद कर लगाएगी। इस धूर्त और विध्वंसक राजनीतिक जिद्द के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को ही यह अनुमति दे दी थी कि केन्द्र के अलावा राज्य खुद भी खरीद कर वैक्सीन लगवाने का कार्य 1 मई से करें। इसका नतीजा यह निकला था कि अगले 51 दिनों के दौरान (20 जून तक) वैक्सीन लगाए जाने की गति बढ़ने के बजाए तेजी से घट गयी थी। उन 51 दिनों में केवल 12.41 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लग सकी थी। इसमें भी 90% से अधिक हिस्सेदारी केन्द्र तथा भाजपा शासित राज्यों की ही थी। उल्लेख कर दूं कि इस दौरान (मई-जून माह) में देश में वैक्सीन की लगभग 21 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं। लेकिन लगीं थीं केवल 12.41 करोड़। उन 51 दिनों के दौरान वैक्सीन खरीदने और लगवाने की व्यवस्था करने के बजाए मोदी विरोधी धूर्त राजनीतिज्ञ केवल हंगामा हुड़दंग करने में ही व्यस्त रहे। इसी कोरोना काल के दौरान हंगामा हुड़दंग कर के प्राणदायी वैक्सीनशन अभियान को ध्वस्त करने का कुकर्म करते रहे यही धूर्त राजनेता तथाकथित किसान आंदोलन के नाम पर पूरे देश में दंगा फसाद बवाल करा के वैक्सीनेशन अभियान को पूरी तरह से आग लगा देने का राक्षसी कुकर्म किस तरह लगातार करते रहे। वह पैशाचिक राजनीतिक हथकंडा भी हमने आपने देखा है और आज भी देख रहे हैं।
अतः प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के प्राणों के साथ हो रहे इस जानलेवा राजनीतिक खिलवाड़ के विरुद्ध कठोर रुख धारण कर लिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि 21 जून से पूरे देश में वैक्सीनशन का अभियान केवल केन्द्र सरकार ही करेगी। उनकी उस घोषणा का परिणाम आज हम सबके सामने है। 21 जून से लेकर आज 17 सितंबर तक की 89 दिनों की समयावधि के दौरान देश में लगभग 55.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है। यह गति लगातार बढ़ती जा रही है। डेढ़ वर्ष पूर्व कोरोना के कहर की शुरुआत के समय पूरे देश में कोरोना टेस्टिंग की केवल एक लैब की संख्या को आज बढ़ाकर 2500 से अधिक करने से लेकर एक दिन में सवा दो या ढाई करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा देने की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर के यह सिद्ध कर दिवा है कि “वो लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के”। उनकी इस उपलब्धि ने उनकी छवि को देवतुल्य बना दिया है। यह भी ईश्वरीय संयोग ही है कि आज उनके जन्मदिवस के दिन ही भगवान विश्वकर्मा की भी जयंती है।🙏🏻
करोड़ों लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले ऐसे देव तुल्य प्रधानमंत्री के लिए मेरे हृदय से आज सिर्फ यही शुभकामना निकल रही है कि जुग जुग जियो प्रधानमंत्री मोदी जी।🙏🏻
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों 50 हजार।🙏🏻
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-(ये लेखक के अपने विचार है)
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.