Positive India:Satish Chandra Mishra:
जो राकेश टिकैत लोकसभा 2014 का चुनाव मात्र 9539 वोट पाकर 6.43 लाख वोट से हारा। विधानसभा 2007 का चुनाव मात्र 9095 वोट पाकर 40,000 वोट से हारा। 3 हफ्ते पहले जिला पंचायत चुनाव में उसका प्रत्याशी मात्र 3 वोट पाया है। लेकिन लुटियन मीडिया गैंग के न्यूजचैनल विशेषकर Aaj Tak (आजतक) पिछले 2-3 दिनों से उसी राकेश टिकैत को मार्टिन लूथर किंग और लोकनायक जयप्रकाश नारायण से भी महान और लोकप्रिय आंदोलनकारी नेता सिद्ध करने में जुटा हुआ है।
इसी वर्ष इसी राकेश टिकैत और उसके साथी खालिस्तानी गुंडों के दुर्दांत अपराधी साथियों ने गणतंत्रता दिवस पर देश की एकता अखंडता स्वतंत्रता, संप्रभुता के पवित्र पूजनीय प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लालकिले की प्राचीर पर चढ़कर अपमानित किया। पुलिस और सुरक्षाबलों पर कातिलाना हमला किया। उसके पश्चात इस देश की मीडिया को इन देशद्रोही गुंडों अपराधियों का स्वतः बहिष्कार कर देना चाहिए था। लेकिन ऐसा करने के बजाए ये न्यूजचैनल उन देशद्रोही गुंडों, अपराधियों को अपने अपने स्टूडियो में बुलाकर सम्मानित करने में जुटे रहते हैं।
सवाल वही कि इसके लिए सुपारी किसने दी है.? इस सवाल के जवाब में याद आता है भारत विरोधी अरबपति जॉर्ज सोरोस का वह ऐलान कि… मैं मोदी को हटाने तथा भारत के टुकड़े टुकड़े कर के उसे बरबाद करने के लिए 7000 करोड़ रुपए खर्च करूंगा।
इस सच, इस संदेश से हर भारतीय को अवगत कराइये। सोशल मीडिया के हर उपलब्ध मंच पर इसे जमकर कॉपी पेस्ट शेयर करिए।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-(ये लेखक के अपने विचार है)
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.