स्वास्थ विभाग प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई की कर रहा तैयारी
डेंगू का मामला छुपाने पर पैटल्स अस्पताल पर लटकी कार्रवाई की तलवार।
Positive India:Raipur;23 June 2021:
छत्तीसगढ़ के कारपोरेट हॉस्पिटल तथा प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना के मामले छिपाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा डेंगू के मरीजों को छुपाने का मामला फूट पड़ा है।
छत्तीसगढ़ के कारपोरेट हॉस्पिटल तथा निजी अस्पतालों ने ना सिर्फ कोरोनावायरस के आंकड़ों को छुपाया बल्कि कोरोना मरीजो के परिजनों से जमकर चांदी भी काटी। कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों ने 5 से 10 लाख तक मरीजों के परिजनों से वसूले। इतना ही नहीं मौके का फायदा उठाते हुए प्राइवेट अस्पतालों ने रेमडेसीविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर कोरोना मरीजों को लगाया ।
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि डेंगू के मामले को दबाने का मामला फूट पड़ा है। इस संदर्भ में राजधानी रायपुर के कुछ अस्पताल ना सिर्फ सवालों के घेरे में खड़े हैं बल्कि स्वास्थ्य विभाग उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
डेंगू छुपाने के मामले में सबसे प्रमुख रूप से जिस अस्पताल का नाम सामने आ रहा है वह है रायपुर के रामनगर क्षेत्र में स्थित पैटल्स हॉस्पिटल।
डेंगू की जानकारी छुपाए जाने की वजह से स्वास्थ्य विभाग पैटल्स हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी किस्म का जोखिम नहीं लेना चाहता। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया है कि 1 जुलाई से मलेरिया व डेंगू के मामलों की ऑनलाइन एंट्री नियमित रूप से करेंगे।
मलेरिया नोडल ऑफिसर डॉ विमल किशोर राय के मुताबिक निजी अस्पतालों में डेंगू के 3 मामले जानबूझकर छुपाए हैं , जिनके विरुद्ध स्वस्थ विभाग एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है। इस मामले में अस्पतालों पर फाइन भी किया जाएगा।