www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने बीजापुर और सुकमा जिले के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, समाज प्रमुखों से क्षेत्र के विकास के संबंध में की वर्चुअल चर्चा

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया रायपुर, 13 जून 2021

Gatiman Ad Inside News Ad

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर और सुकमा जिले के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी लोगों के साथ सार्थक चर्चा हुई। सभी लोग क्षेत्र में शांति, विकास और न्याय चाहते हैं। श्री बघेल ने सिलगेर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए इस घटना पर दुःख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिस्थितिजन्य घटना थी, इस घटना की दण्डाधिकारी जांच की घोषणा की गई है। आप सभी लोग इसमें सहयोग करें। राज्य सरकार भी यह चाहती है कि तथ्य सामने आए और जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने बीजापुर और सुकमा जिले के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, समाज प्रमुखों से क्षेत्र के विकास के संबंध में की वर्चुअल चर्चा।गंगालूर क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों को मिलेगी लाल पानी की समस्या से मुक्ति: मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रूपए की लागत से सिल्टेशन फिल्ट्रेशन स्ट्रक्चर एवं सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना की घोषणा की
लगभग 43.08 करोड़ रूपए की लागत के 104 कार्याें की स्वीकृति के साथ भूमिपूजन किया
प्राथमिक शाला भवनों, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवनों, उचित मूल्य की दुकानों, देवगुड़ी निर्माण, सोलर ड्यूल पम्प स्थापना, सीसी रोड निर्माण, हैण्ड पम्प स्थापना के कार्यों की स्वीकृति और भूमिपूजन।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.