www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

देश में कोविड-19 के मामले 45 दिनों में सबसे कम

Ad 1

Positive India Delhi 30 May 2021
देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।
मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है।
Pमंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसे मिलाकर देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। रोजाना सामने आने वाले मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 16वें दिन ज्यादा रही।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 का टीका दिये जाने का आंकड़ा शनिवार को 20.89 करोड़ के पार हो गया। इसने बताया कि 20 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है।
शनिवार को सुबह सात बजे तक उपलब्ध अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 29,72,971 सत्रों के माध्य से कुल 20,89,02,445 टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे।
वहीं, 28 सितंबर को 6 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे। भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था।
मौत के 3,617 नये मामलों में सर्वाधिक 973 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु से 486, कर्नाटक से 401, केरल से 194, पंजाब से 176, उत्तर प्रदेश से 154, पश्चिम बंगाल से 145, दिल्ली से 139 और आंध्र प्रदेश से 103 मरीजों की मौत हुई है।
देश में अब तक हुई कुल 3,22,512 मौत में सर्वाधिक 93,198 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद कर्नाटक में 27,806, दिल्ली में 23,951, तमिलनाडु में 22,775, उत्तर प्रदेश में 20,053, पश्चिम बंगाल में 15,120, पंजाब में 14,180 और छत्तीसगढ़ में 12,915 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.