www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 69 प्रतिशत को लगी वैक्सीन की पहली डोज

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार वैक्सीन सुरक्षित भी है तथा असरकारक भी है।

Ad 1

Positive India:Raipur:
राज्य में 22 अप्रैल तक की स्थिति में तक कोविड वैक्सीन की 51 लाख 59 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है । राज्य के 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 69 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। इस आयु समूह में उत्साह भी अत्यधिक है । अंबिकापुर की 100 वर्ष से अधिक उम्र की श्रीमती सीता देवी परिजनों के साथ जब टीकाकरण केन्द्र पहुंची और अपनी उम्र बताई तो उनके हौसले को देखकर स्वास्थ्य कर्मी और उपस्थित लोग अचंभित रह गए। हम सबको अपने बुजुर्गाें से ऐसा हौसला कायम रखना सीखने की जरूरत है, तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। लेकिन वैैैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाना, भीड़ से बचना और हाथों की साबुन पानी से सफाई जरूरी है।

Gatiman Ad Inside News Ad

ज्ञात हो कि कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित भी है और असरकारक भी है यह इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के नवीनतम आंकड़ों से भी सिद्ध हो गया है कि वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण की संभावनाएं न्यूनतम रहती हैं। प्रति दस हजार लोग जिन्होने वैक्सीन लगवाई उनमें से में 2-4 लोग ही संक्रमित हुए जो कि नगण्य है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.