www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर मेडिकल कॉलेज में अंगदान पर कार्यशाला

22 से 26 मार्च तक आयोजित कार्यशाला में अंगदान के लिए जरूरी प्रक्रियाओं और प्रत्यारोपण की दी जाएगी जानकारी

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया : रायपुर.20 मार्च 2021

Gatiman Ad Inside News Ad

राज्य शासन ने मृतकों के अंगदान की प्रक्रिया शुरू करने पहल शुरू कर दी है। स्टेट ऑर्गन एण्ड टिशु ट्रांसप्लान्ट ऑर्गनाइजेशन (SOTO – State Organ & Tissue Transplant Organisation) के गठन, अंग प्रत्यारोपण और इसकी प्रक्रियाओं की जानकारी देने पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। रिजनल ऑर्गन एण्ड टिशु ट्रांसप्लान्ट ऑर्गनाइजेशन (ROTO – Regional Organ & Tissue Transplant Organisation) मुंबई द्वारा 22 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यशाला में अंगदान के लिए जरूरी प्रक्रियाओं और प्रत्यारोपण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Naryana Health Ad

कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी ईमेल आईडी legalhealthdhs@gmail.com पर पंजीयन करा सकते हैं। पहले पंजीयन कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे अस्पताल जहां ट्रांसप्लान्ट हो रहे हैं या जो ट्रांसप्लान्ट शुरू करना चाहते हैं, वे इस कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं। कार्यशाला के लिए 50 प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गई है। इच्छुक चिकित्सक, ट्रान्सप्लान्ट कोआर्डिनेटर और नर्स कार्यशाला में शामिल होने के लिए ईमेल के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.