Positive India Raipur 18 March
17 मार्च 2021 को शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय चंगोराभाटा रायपुर में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु बचाव के उपाय का 1 दिवसीय कार्यक्रम सेमिनार आयोजित किया गया । इस सेमिनार में स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
इस सेमिनार में शासकीय आयुर्वेदिक उपचार केंद्र चांगोराभाटा से डॉक्टर ओंकेश्वरी एवं आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर से प्रभारी डॉ श्रीमती शर्मा मैडम एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे। डॉक्टर ओंकेश्वरी मैडम ने करोना से सुरक्षा हेतु अलग-अलग उपाय विद्यार्थियों को बताएं जैसे मार्क्स का उपयोग हैंड सैनिटाइजर का उपयोग और हैंड वॉश का सही तरीके से उपयोग करना एवं इत्यादि सभी सुरक्षात्मक उपाय बारी बारी से विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक समझाया । एक साथ हाथ पकड़कर न चले सोशल डिस्टैंडिंग बनाकर रखें बाहर से आने के बाद अपने हैंड अच्छे से सैनिटाईस करें। मैडम ने विद्यार्थियों को अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के नुस्खे बताएं । आयुर्वेद एवं घरेलू चीजों का का उपयोग करते हुए अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ा सकते हैं जैसे हल्दी वाला दूध ,दालचीनी ,काली मिर्च, तुलसी के पत्ते , सोठ अदरक , अजवाइन , गिलोय, का काड़ा बनाकर सुबह शाम पिया करे। पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करे। इन सभी चीजों का उपयोग कर हम अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ा सकते हैं। मैडम के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि लॉकडाउन के समय किस प्रकार से कोरोना वॉरियर्स ने मरीजों की सेवा की उन्हें किस प्रकार निर्देशित किया। होम आइसोलेशन में मरीज को किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी चाहिए यह सब जानकारियां साझा की। श्रीमती शर्मा मैडम ने कोरोनावायरस में करोना कॉल में बुरे से बुरे स्थिति में आए हुए मरीजों का उपचार कैसे किया और अपने फील्ड में किस तरह से लगे रहे डॉ श्रीमती शर्मा मैडम ने कोरोना वैक्सीन का प्रयोग बताया और सभी प्रकार की स्थिति में वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए जागरूक किया उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री बंसी लाल सुरगे सर सुपरवाइज़र श्रीमती नंदनी शर्मा मैडम, स्कूल की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मंजू मैडम व अन्य सभी स्टाफ श्रीमती सुषमा मैडम श्रीमती अनामिका मैडम पूजा मैडम डोमेंद्र सर महाविद्यालय से प्रो.रागिनी मैडम प्रो.दीपिका मैडम प्रो.उपमा मैडम प्रो.अलका मैडम प्रो.काजल मैडम प्रो.कल्पना मैडम प्रो.बागेश्वरी मैडम प्रो.दीक्षा मैडम विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे । स्कूल एवं महाविद्यालय के अन्य स्टाफ व कर्मचारी सभागार में उपस्थित थे उन्होंने भी बताई गई सभी जानकारियों को ध्यान से सुना।