कोविड-19 की अवधि में NHMMI में हुए दो सफल किडनी ट्रांसप्लांट
विश्व किडनी दिवस पर विशेष।
Positive India:Raipur;11 March:
कोविड-19 की अवधि में एन.एच.एम.एम.आई में दो सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये गये।
NHMMI हास्पिटल, रायपुर ने केवल रायपुर नहीं बल्कि आसपास के अंचल में भी अपनी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं व विषेशज्ञ डाक्टर्स की सेवाओं के लिये प्रतिष्ठा प्राप्त है। पिछले दिनों जब कोविड-19 के गंभीर संक्रमण ने चिकित्सा सुविधाओं व सर्जरी को भी बाधित किया था तब यहाँ किडनी ट्रांसप्लांट(Kidney Transplant)के दो गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया था जिन्हें डाॅ. सुनील धर्मानी व उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किये गए। पहले केस में एक महिला 32 वर्ष 3-4 वर्षों से डायलिसिस करवा रही थी क्योंकि उसे किडनी की गंभीर बीमारी थी। उसे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी गई। इस मरीज को उसकी माँ, अपनी किडनी डोनेट करने तैयार हुई, पर उसे सीएचडी (क्रोनिक हार्ट डिसिस) होने के कारण उसकी हार्ट की सर्जरी की गई। मरीज के भी फेफड़ों की जाँच करने पर टीबी की बीमारी होने के पता चला, जिसका एटीटी द्वारा ईलाज किया गया। इसी बीच कोविड-19 के गंभीर संक्रमण फैलने के कारण यह सर्जरी कुछ समय के लिए टाल दी गई। किडनी ट्रांसप्लांट का यह केस काफी जटिल तथा चुनौतीपूर्ण था, जिसे डाक्टर्स की समर्पित टीम ने सफलतापूर्वक किया, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट, कार्डीयक व पल्मोनरी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डाक्टर्स की पूरी टीम ने भाग लिया।
इसी तरह दूसरा केस, 28 वर्षीय एक महिला का था जिसका रीनल ट्रांसप्लांट हो चुका था। उसे एक्टीव एसएलई होने का पता चला था और वह पिछले 2 वर्षो से डायलिसिस करवा रही थी। उसे भी किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का परामर्श दिया गया था पर कोविड-19 के गंभीर संक्रमण के कारण उसे भी टालना पड़ा। कुछ समय बाद उसका भी किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। जिससे उसकी माँ ने अपनी किडनी डोनेट की।
किडनी ट्रांसप्लांट के दोनों केसेज़ चुनौतीपूर्ण थे पर उन्हें सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसमें कोविड-19 की सभी आवश्यक सावधानियों व दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। ये दोनों ही मरीज ट्रांसप्लांट के तीन महीनों बाद स्वस्थ हैं। इन दोनों मरीजों की किडनी अच्छी तरह कार्य कर रही है एवं अपना जीवन सुगमता पूर्वक व्यतीत कर रहे है।
डॉ. सुनील धर्मानी वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ ने बताया की इन दोनों ही ट्रांसप्लांट को कोविड-१९ जैसे गंभीर परिस्थिति में करना जितना चुनौती पूर्ण था उतना ही दोनों ही ट्रांसप्लांट को सफलता पूर्वक मरीज एवं किडनी डोनर को स्वस्थ लाभ देते हुए उनके जीवन में आशा की नई किरण को देखना एवं अनुभव करना मेरे लिए एक निजी सुखद अनुभव रहा। हम आशा करते है आने वाले समय में हम एन एच एम एम आई अस्पताल में आने वाले किसी भी किडनी रोगी को अच्छे से अच्छा आधुनिक उपचार दे पाएं और उनके जीवन को स्वस्थ कर पाएं।
फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा के मुताबिक NHMMI रिनल केयर सेक्टर, हार्ट केयर सेक्टर तथा कैंसर केयर सेक्टर में छत्तीसगढ़ तथा आसपास के आंचल के लिए बेहतरीन उच्चस्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं वह भी अफॉर्डेबल कॉस्ट पर उपलब्ध करा रहा है।