www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद अग्रवाल का निधन पगड़ी रस्म 11 मार्च को

Ad 1

Positive India:Raipur: नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के अग्रणी ताराचंद अग्रवाल जी का 84 वर्ष की आयु में विगत 27 फ़रवरी को निधन हो गया । वे विगत एक-दो माह से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे ।

Gatiman Ad Inside News Ad

ताराचंद जी अग्रवाल ने 1961 में बी. एल. पुजारी के मार्गदर्शन में वकालत प्रारंभ की थी । 1964 में नगर पालिक रायपुर के विधिक सलाहकार रहने के पश्चात् लगातार 35 वर्ष नगर निगम के अधिवक्ता रहे । 1980 – 84 में शासकीय अधिवक्ता रहकर अपनी सेवायें प्रदान की । इसके अलावा 20 वर्षों तक रायपुर विकास प्राधिकरण के साथ-साथ मध्यप्रदेश फाइनेंस कॉर्पोरेशन सहित अनेक शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवायें प्रदान की ।

Naryana Health Ad

ताराचंद अग्रवाल जी दूधाधारी मंदिर ट्रस्ट, लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट, नरहरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, आदर्श भारती समिति जैसी संस्थाओं में सक्रियता से संलग्न रहे । महाविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए 1989 से 6 वर्ष तक छत्तीसगढ़ विधि महाविद्यालय में तथा 1996 से लगभग 20 वर्ष तक कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में अध्यापन का भी कार्य करवायें । खंडपीठ लोक अदालत लाने के लिए जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री अग्रवाल जी चारों धाम की यात्रा भी किये । अत्यन्त सरल, शांत स्वभाव वाले, सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले मृदुभाषी श्री ताराचंद जी के तीन पुत्र राजेश, उमेश और रमेश प्रदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ।

इनकी शव यात्रा में अग्रवाल समाज, नगर निगम रायपुर, बार कौंसिल सहित अनेक समिति संस्थाओं के सदस्य एवं प्रसिद्ध नेतागण, उद्योगपति शामिल हुए । श्री ताराचंद जी का पगड़ी रस्म 11 मार्च, गुरुवार को संध्या 4 बजे, अग्रसेन धाम में किया जायेगा ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.