Positive India:Delhi, 24 feb 2021.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह फीफा ई नेशन्स सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन करने के लिये 20 मार्च से चार अप्रैल तक राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
फीफा ई नेशन्स सीरीज विश्व संस्था का अपने सदस्य देशों के लिये प्रमुख टूर्नामेंट है और ई-राष्ट्रीय टीमें ईए स्पोर्ट्स फीफा 21 गेम का उपयोग करके इसमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेगी और इसलिए एआईएफएफ देश के शीर्ष फीफा गेमर्स को मिलाकर ई राष्ट्रीय टीम गठित करेगा। यह टीम फीफा ई नेशन्स सीरीज 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये एआईएफएफ राष्ट्रीय टूर्नामेंट ‘एआईएफएफ ई फुटबॉल चैलेंज’ का आयोजन करेगा जिसमें चोटी के 16 प्लेस्टेशन गेमर्स भाग लेंगे। दो फाइनलिस्ट वैश्विक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पीटीआई-भाषा