Positive India:एनीशपूरी गोस्वामी;अंबागढ़ चौकी:
धूर नक्सलगढ़ मानपुर विकासखंड के ग्राम तोलूम- नवागांव नदी में माइनिंग एरिया से बाहर जाकर बेतहाशा रेत का उत्खनन किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर हो रहे उत्खनन से जहां नदी की दिशा ही बदल दी गई है वही बिना रायल्टी पर्ची के रेत की बड़ी-बड़ी गाड़ियां पार कराई जा रही है रेत की मलाई राजस्व और खनिज विभाग के अफसरों के घरो तक पहुंचाया जा रहा है यही कारण है कि अफसर इस काले धंधे में सीधे कारवाही के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं जिसके कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार यहां जमकर बदनाम हो रही है साथ ही शासन को लाखों रुपए का राजस्व का क्षति पहुंचाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मानपुर विकासखंड के एकमात्र तोलूम नवागांव नदी में 2 वर्ष पूर्व माइनिंग के तहत रेत खदान के ठेकेदार वैभव गोलछा को रेत खदान की स्वीकृति शासन स्तर पर प्रदान की गई है राजनीतिक संरक्षण के चलते माइनिंग प्रबंधक यहां मनमानी पर उतर आया है। नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर माइनिंग लीज स्वीकृति प्रदान की गई है उस जगह पर पहले ही साल पूरी तरह से रेत उत्खनन कर ली गई है अब लीज एरिया से बाहर जाते हुए नदी के दूसरे एरिया मे एलएनटी मशीन के माध्यम से बेतहाशा रेत का उत्खनन करते हुए रोजाना सैकड़ों हाईवा पूरे राजनांदगांव जिले में रेत सप्लाई कर रही है। जिसके चलते तोलूम नवागांव नदी की वास्तविक स्वरूप बदल दिया गया है।
1. कई गांव बरसात के दिनों में हो जाएंगे तबाह:
दो साल पहले तोलूम पंचायत के नवागांव नदी में शुरू हुए रेत खदान में बेतहाशा माइनिंग लीज के मापदण्ड से अधिक खनन की वजह से नदी की दशा और दिशा बदल गई है खदान ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए एलएनटी मशीन से खुदाई के कारण नदी तट का कटाव बढ़ता ही जा रहा है आशंका है कि भविष्य में मानपुर इलाके के कई गांव बरसात के दिनों में तबाह हो जाएंगे।
2.बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत का परिवहन:
नवागांव रेत खदान में बिना रॉयल्टी पर्ची के लंबे समय से रेत परिवहन खबर की पड़ताल पर आज हरिभूमि की टीम ने खदान पहुंच कर रेत से भरे वाहन चालको को पर्ची दिखाने कहा गया तो वाहन चालक बगले झांकने लगे बिना रॉयल्टी पर्ची के राजनीतिक संरक्षण में राजस्व व खनिज अफसरों के संरक्षण में हाईवा गाड़ी जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न जगहों पर रेत कि सप्लाई बेधड़क दे रहे हैं जिससे शासन को लाखों रुपए का क्षति पहुंच रहा है।
3.विकास के लिए तरस रहा तोलूम पंचायत,नही मिली फूटी कौड़ी:
तोलूम पंचायत के सरपंच श्याम साय ने बताया कि नवागांव नदी में दो साल से रेत खदान का संचालन किया जा रहा है ,गौंड़ खनिज मद से मिलने वाली रॉयल्टी राशि कि फूटी कौड़ी इस ग्राम पंचायत को नहीं मिली है जिसके चलते मूलभूत सुविधा के लिए ग्राम पंचायत के ग्रामीण तरस रहे हैं।
4.की जा रही है जंगल में रेत का भंडारण:
बेताहाशा नदी की खुदाई और रेत के परिवहन से जहां नदी का अस्तित्व खतरे में है वही बड़े पैमाने पर नदी किनारे एक जंगल में सैकड़ों ट्रिप रेत का भंडारण किया जा रहा है जिसे बरसात के दिनों में मनमाने रेट पर रेत की सप्लाई संबंधित लीज प्रबंधन दे सके।
-एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-