www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ट्रैक्टर मार्च:आखिर वही हुआ जिसकी आशंका थी

Ad 1

Positive India:Ajit Singh;26 Jan.
आज २६ जनवरी के राष्ट्रोत्सव के दिन जहां पूरा देश अपने देश की सेना के शेरों को देख कर गौरवान्वित हो रहा है…वहीं सक्षम,समर्थ और सशक्त बनने की ओर तेजी से बढ़ते राष्ट्र के सम्मान से कुढ़ने वाले कुछ असामाजिक तत्व खेलना चाह रहे है….!!
आखिर वही हुआ,जिसकी आशंका मुझे थी…..!!
जैसे मुगल शासक सेना के #आगे_गाय_लेकर_चलते_थे ताकि हिन्दू राजा उन पर हमला न करें वैसे ही #फर्जी_किसान_आंदोलन_में_तिरंगा_का_इस्तेमाल देश विरोधी ताकतों के द्वारा करके देश और दुनिया को यह संदेश दिया जा रहा है ….कि हम राष्ट्रवादी है,किसान हैं फिर भी कैसे हमारे ऊपर अत्याचार किया जा रहा है…..मीडिया को भी चाहिये कि इन्हे किसान कह कर अब संबोधित नही करना चाहिये बल्कि इन्हे उग्र प्रदर्शनकारी कहना चाहिये…!!
आज दुष्टों की यह भयभीत करने वाली भीड़……..अब लाल किला,पुलिस मुख्यालय और इंडिया गेट जाना चाह रहें है….लेकिन क्यों???
क्योंकि मुझे लगता है इन लोगों ने पूरी सोची समझी रणनीति के तहत कल वादा करने बाद आज वादाखिलाफी करके इन सभी जगह जबरन कब्जा करके खालिस्तानी झंडा टांग करके सरकार को ब्लैकमेल करने और बदनाम करने की साजिश को परवान चढ़ाना चाहते हैं…..यही इनके षडयंत्र का अंतिम चरण था….जिसे रूक रूक कर परिणाम तक पहुंचाया गया है……बेहद खतरनाक मंसूबे हैं इनके…इसे रोका जाना बहुत जरूरी है….क्योंकि यह सीधा सीधा गणतंत्र पर हमला है…देश की संवैधानिक व्यवस्था पर आक्रमण है….!!
मै पहले ही कह चुका हूं कि यह किसान नही बल्कि जहरीले जीव हैं जो मां भारती के आँचल पर जहर उगल रहे हैं…इनको निर्ममता पूर्वक कुचल देना चाहिये…..उनकी गलतफहमी दूर किया जाना जरूरी है…..ताकि इसके बाद किसी दूसरे समूह या संगठन के अंदर उत्पात,उपद्रव करने के लिये आतुर कुलबुलाते देशद्रोही कीटाणुओं को कुछ करने से पहले हजार बार सोचना पड़े…..बाकी असली किसानो के साथ साथ पूरा देश इस समय सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है…..अन्यथा हमेशा कोई न कोई समूह इस तरह का छद्म आंदोलन करके राष्ट्राभिमान को छलनी करता रहेगा………….!
फिलहाल यह समय धैर्य खोने का नही है,इसलिये निवेदन है कि धीरज के साथ अपने नेतृत्व मे विश्वास बनाये रखें…इनका भी दूसरे जहरीले प्रजातियों के विरूद्ध किये गये इलाज की तरह ही इनकी भी अंतिम शल्य क्रिया की जायेगी….!
#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh
लेखक:अजीत सिंह(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.