www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अगस्त महीने में कुल 86,449 करोड़ रुपये रहा जीएसटी राजस्व संग्रह

Ad 1

Positive India : Dehli  ;Sep 02 2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

अगस्त, 2020 महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 15,906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 21,064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 42,264 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रहित 19,179 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 7,215 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रहित 673 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

Naryana Health Ad

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 18,216 करोड़ रुपये के सीजीएसटी और 14,650 करोड़ रुपये के एसजीएसटी का निपटारा किया। अगस्त, 2020 महीने में नियमित निपटारे के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों ने सीजीएसटी के लिए कुल 34,122 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 35,714 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।बीते साल समान महीने की तुलना में अगस्त, 2020 में जीएसटी राजस्व 88 प्रतिशत रहा। बीते साल समान महीने की तुलना में अगस्त, 2020 के दौरान, आयातित वस्तुओं से राजस्व 77 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 92 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए सितंबर तक रिटर्न भरने से छूट जारी रही है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.