स्वच्छतम राज्य के दर्जे को धब्बा लगाता रायपुर का ये कूड़े का पहाड़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वच्छता अभियान को डिरेल करने की साजिश।
Positive India:Raipur;27 August 20:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों की वजह से छत्तीसगढ़ को स्वच्छता राज्य का दर्जा हासिल हुआ है भारत के स्वच्छता सर्वेक्षण में परंतु अफसोस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सभी मंत्रियों और आला अधिकारियों की नाक के नीचे कूड़े के पहाड़ इस स्वच्छतम राज्य के दर्जे को धब्बा लगा रहे हैं।
यह अद्भुत नजारा है दलदल सिवनी में 75 एकड़ के ऑक्सिजोन स्मृति वन के पीछे की सड़क का यहां बहुत सारे रेजिडेंशियल तथा कमर्शियल कंपलेक्स आकार ले रहे हैं। एक तरफ तो भूपेश बघेल सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ रायपुर नगर निगम तथा रायपुर स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारी कूड़े का ढेर लगा कर, गंदगी फैला कर, स्वच्छता अभियान को डिरेल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
मजे की बात यह है कि स्मृति वन तथा छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर के ठीक बीचोबीच कचरे का प्रोसेसिंग प्लांट लगा हुआ है । ये कोई छोटा-मोटा प्लांट नहीं है। उसके बावजूद मात्र कुछ मीटर की दूरी पर ऐसा कचरे का पहाड़ रायपुर रायपुर स्मार्ट सिटी तथा रायपुर नगर निगम को मुंह चिढ़ा रहा है।