www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्‍लेस (जीईएम) में शामिल हो अधिक-से-अधिक खरीदार और विक्रेता: पीयूष गोयल

भारतीय रेल जल्‍द ही अपनी खरीद प्रक्रिया जीईएम के साथ समेकित करेगी

Ad 1

Positive India: Delhi ;10 August, 2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्‍लेस (जीईएम) द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सार्वजनिक खरीद सम्‍मेलन (एनपीपीसी) के चौथे संस्‍करण का आज केन्‍द्रीय वाणिज्‍य, उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। यह सम्‍मेलन जीईएम स्‍थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। एनपीपीसी का विषय ‘प्रौद्योगिकी सक्षम सरकारी खरीद-दक्षता, पारदर्शिता और समावेश की ओर’ है।
जीईएम के सरकारी खरीद में एक क्रांतिकारी परिवर्तक बनने की सफलता की सराहना करते हुए श्री गोयल ने अधिक-से-अधिक खरीदारों और विक्रेताओं का इस प्रणाली में शामिल होने का आह्वान किया। यह विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए कि जीईएम राष्‍ट्र के विकास के लिए अपने महत्‍व को दर्शाने और पैसा बचाने में समर्थ होगा,उन्‍होंने कहा कि इससे पारदर्शी, सहज, आसान, कुशल और तेजी से खरीदारी करने में मदद मिली है। सभी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्‍ध हैं और इस प्रणाली में किसी भी प्रकार की हेरा-फेरी करने वाले बाहरी व्‍यक्ति की आसानी से पहचान की जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि सरकार का खरीदारों को जीईएम में देरी से भुगतान के लिए ब्‍याज देने के लिए कहने का निर्णय एक बहुत महत्‍वपूर्ण कदम हैं। इसी समय श्री गोयल ने उन बेईमान विक्रेताओं को भी खराब गुणवत्ता के सामान भेजने या बहुत अधिक कीमत लगाने के बारे में आगाह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को न केवल जीईएम पोर्टल से बल्कि पूरे सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र से ही बाहर कर काली सूची में डाल दिया जाएगा।
पीयूष गोयल ने सीआईआई की ओर से जीईएम के साथ भागीदारी करने तथा इसकी देश के हर कोने और नुक्‍कड़ तक पहुंच का विस्‍तार करने के प्रस्‍ताव का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि जीईएम को सहज, पारदर्शी, खुले और कुशल तथा प्रौद्योगिकी चालित होने का लाभ प्राप्‍त है और यह अधिक-से-अधिक खरीदारों और विक्रेताओं के इस प्रणाली के साथ जुड़ने से गति प्राप्‍त करेगा। अधिक खरीदारी के आदेशों से अधिक-से-अधिक खरीदारों को इससे जुड़ने के लिए बढ़ावा मिलेगा, जिससे अधिक प्रतिस्‍पर्धा होगी और गुणवत्ता युक्‍त उत्‍पादों की सस्‍ते मूल्‍ये पर उपलब्‍धता सुनिश्चित होगी। श्री गोयल ने कहा ‘जितना ज्‍यादा उतना अच्‍छा।’
उन्‍होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से हाशिए पर रहने वाले लोगों तक पहुंच बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इन लोगों को लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं वंचित रखा गया था। उन्‍होंने कहा कि बचाया गया प्रत्‍येक पैसा ही पैसा अर्जन है। अधिक प्रतिस्‍पर्धा और दक्षता सरकार को पैसा बचाने में मदद करती है और जब यह पैसा जनता की भलाई के लिएउपयोग किया जाता है तो यह लायक लोगों तक पहुंच जाता है। श्री गोयल ने कहा कि सरकार ईमानदारी ला रही है और भ्रष्‍टाचार को समाप्‍त कर रही है। प्रौद्योगिकी से पारदर्शिता बढ़ती है जिससे विश्‍वास बढ़ता है जो देश के परिवर्तन में मदद मिलती है। हम भ्रष्‍टाचार से स्‍वच्‍छ सरकार की ओर बढ़े हैं इससे जनता का विश्‍वास भी बढ़ा है और इससे देश और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अधिक-से-अधिक वाणिज्‍य को बढ़ावा मिल रहा है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.