www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बथुआ का साग स्वास्थय के लिए उत्तम

Positive Health talk by Dr.K.C.Pant

Ad 1

Positive India:Dr.K.C.Pant(MD):
बथुआ एक ऐसी सब्जी है जिसके गुणों से ज्यादातर लोग अपरिचित हैं। इसका साइंटिफिक नेम है चीनू पोडियम एल्बम । इसका कॉमन नेम है वाइल्ड स्पाइनच। इसका सेवन कई बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है। बथुआ में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, बथुआ न सिर्फ पाचनशक्ति बढ़ाता बल्कि अन्य कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है। बथुआ हर घर में खाया जाने वाला आम साग है और इसके परांठे और रायता तो लोग चटकारे लगाकर खाते हैं। गरम तासीर होने की वजह से, विशेषकर इसका सेवन जाड़ों के मौसम में किया जाता है।

Gatiman Ad Inside News Ad

इसमें बहुत सा विटामिन ए, कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम होता है। कई बीमारियां दूर करने के लिए भी इसका का प्रयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों को कच्चा चबाने से सांस की बदबू, पायरिया और दांतों से जुड़ी अन्य समस्याओं में फायदा होता है। भूख में कमी आना, खाना देर से पचना, खट्टी डकार आना जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी बथुआ खाना फायदेमंद है। बथुआ और गिलोय का रस लेकर एक सीमित मात्रा में दोनों को मिलाएं, यह मिश्रण पीलिया रोग दूर करने में फायदेमंद होता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। इसका रस पीने और सब्जी बनाकर खाने से चर्म रोग जैसे सफेद दाग, फोड़े-फुंसी, खुजली में भी आराम मिलता है।

Naryana Health Ad

Writer:Dr.K.C.Pant-MD(Paed)-Raipur

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.