www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोविड-19 पर अपडेट

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर ;22.6.2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

कोविड से स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 50 हजार से अधिक हुई रिकवरी दर सुधर कर 55.49 प्रतिशत तक पहुंची
कोविड से स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या में वृद्धि सतत रूप से जारी है। अभी तक कुल 2,27,755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 13,925 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोविड-19 मरीजों के बीच रिकवरी दर और अधिक सुधर कर 55.49 प्रतिशत हो गई है।

Naryana Health Ad

वर्तमान में, 1,69,451 सक्रिय मामले हैं और ये सभी सक्रिय चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत हैं। आज, कोविड से स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 58,305 हजार से अधिक हो गई है।

जहां तक, प्रयोगशालाओं और जांच अवसंरचना को विस्तारित करने के लिए सतत प्रयासों का प्रश्न है तो सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 722 एवं निजी क्षेत्र के प्रयोगशालाओं की संख्या बढ कर 259 (कुल 981) हो गई है।

विवरण इस प्रकार है:

रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 547 (सरकारी: 354 एवं निजी: 193)
ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 358 (सरकारी: 341 एवं निजी:17)
सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 76 (सरकारी: 27 एवं निजी: 49)
प्रति दिन जांच किए जाने वाले नमूनों की संख्या का बढ़ना अभी भी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,90,730 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल 68,07,226 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्वों, दिशानिर्देशों एवं परामर्शियों पर प्रमाणित और अद्यतन जानकरी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA . का अवलोकन करें।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को technicalquery.covid19@gov.in पर तथा अन्य प्रश्नों को ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva . पर भेजा जा सकता है।

कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 या 1075 ;टौल फ्री पर काल करें। कोविड-19 पर राज्यों/यूटी के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf . पर उपलब्ध है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.