www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना कहर के बीच ADHR द्वारा 12 शहरों में रक्तदान शिविर सम्पन

Ad 1

Positive India:Raipur:
प्रदेश की अग्रणी मानवाधिकार एवं सामाजिक संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने 9 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश के 12 शहरों के 18 ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 306 ब्लड यूनिट होल ब्लड एवं 2 यूनिट SDP एकत्रित हुआ।

Gatiman Ad Inside News Ad

संस्था के प्रदेश स्तरीय इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक विवेक साहू ने बताया कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 12 शहर रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, काबिरधाम (कवर्धा), बेमेतरा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ एवं सारंगढ़ के 18 ब्लड बैंक में कोरोना महामारी के कारण आयी रक्त की कमी को देखते हुए 9 जून को आयोजित किया गया, जिसमें हर शहर में संस्था के सदस्यों ने एवं स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ रायपुर के सिटी ब्लड बैंक में प्रातः 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने रक्तदान कर किया।

Naryana Health Ad

संस्था के इस आयोजन से पूरे प्रदेश में 306 यूनिट होल ब्लड एवं 2 यूनिट SDP एकत्रित हुआ। रायपुर में 76 यूनिट होल ब्लड एवं 1 SDP, भिलाई में 21 यूनिट होल ब्लड एवं 1 SDP, दुर्ग में 51 यूनिट, काबिरधाम में 32 यूनिट, बिलासपुर में 31 यूनिट, कोरबा में 27 यूनिट, राजनांदगांव में 25 यूनिट, रायगढ़ में 15 यूनिट, महासमुंद में 11 यूनिट, सारंगढ़ में 11 यूनिट, गरियाबंद में 6 यूनिट एवं बेमेतरा में 1 यूनिट एकत्रित हुए। बेमेतरा में संस्था के लगभग 20 सदस्य रक्तदान करने के लिए पहुँचे पर वहाँ के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त होने के कारण मात्र 1 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस शिविर की सबसे खास बात रही कि महिलाओं ने भी इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया एवं अपनी परिचित महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करती रहीं।

विवेक साहू ने आगे बताया कि इस रक्तदान शिविर में पहले से ही रक्तदाताओं को रक्तदान का समय दे दिया गया था, जिससे ब्लड बैंक में भीड़ एकत्रित न हो। हर रक्तदान से पहले सीट को सेनिटाइज किया गया। साथ ही रक्तदाताओं को भी ब्लड बैंक में अंदर जाने से पूर्व सेनिटाइज किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने रक्तदान शिविर के सफलता पर विवेक साहू एवं सभी जिलों के सदस्यों को बधाई देते हुए इस शिविर को 15 जून तक बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही यह भी आशा जताई कि 15 जून तक पूरे प्रदेश में 1000 यूनिट रक्त एकत्रित हो जाएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में आई रक्त की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।
रायपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विकास पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर जग्गी, प्रदेश महासचिव पंकज कुकरेजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव हरदीप कौर, सह सचिव सुषमा समंतरॉय, मंजू बैदमुथा, अनिल कुचेरिया, अजय राठौड़, योगेंद्र भंडारी, राजेश चौरसिया, प्रेम साहू, नरेंद्र गिरि गोस्वामी, कीर्ति साहू, प्रशांत साहू, होमेश्वर साहू, श्रद्धा साहू, अनिता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही रायपुर में छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन, चरामेति फाउंडेशन, जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल, मारवाड़ी युवा मंच, आस्था संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग इस शिविर में मिला।

रायपुर में मॉडल ब्लड बैंक, सिटी ब्लड बैंक, आशीर्वाद ब्लड बैंक, SSD ब्लड बैंक, बालाजी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ एवं यह शिविर 15 जून तक इन ब्लड बैंकों में चलेगा।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.