www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ में श्रमिकों ने क्वारंनटाईन सेंटर को सुंदर बनाने का उठाया बीड़ा

Ad 1

Positive India:Raipur;9 June 20:
लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से यहां पहुंचे श्रमिक, यात्री एवं विद्यार्थी क्वारनटाईन सेंटरों में मिल रही सुविधाओें से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। राज्य शासन द्वारा यहां पर आवास, रहने की व्यवस्था, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा सहित जरूरतों की तमाम व्यवस्था की गई है। कठिन दौर से गुजरकर अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचे ग्रामीण क्वारंनटाईन सेंटरों में मिल रही सुविधाओ और सेवा से खुश होकर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad

सुकमा जिले के ग्राम पंचायत मुरतोण्डा के क्वारंनटाईन सेंटरों मे रह रहे विजयवाड़ा से लौटे गोन्दपल्ली के युवक कमलेश वेट्टी, बैंगलुरू से लौटे कुन्ना के कोसा पोड़ियामी एवं हैदराबाद से लौटे कोयलाभट्टी के युवक राजु कुजांम ने यहां की जा रही व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर आवास और भोजन की अच्छी व्यवस्था होने की वजह से उन्हें लॉकडाउन के कारण आई परेशानियों को भूलने में काफी मदद मिली है। क्वारंनटाईन सेंटर की व्यवस्थाओं से खुश प्रवासी मजदूरों ने इस स्थल की साफ-सफाई की और तुफान के कारण गिरे बड़े-बड़े पेड़ों की कटाई-छंटाई कर इस परिसर को फिर से सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

Naryana Health Ad

इसी तरह क्वारंटाईन सेंटर में रह रही रामाराम की सोनी कवासी ने बताया कि वह मैनेजमेण्ट की पढ़ाई के लिए कोरबा गई थी। वह अपने चार सहपाठियों के साथ प्रशासन के सहयोग से 31 मई को इस क्वारंटीन सेन्टर में पहुंची। यहां पर दी जा रही सुविधाओं के लिए सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

क्वारंटीन सेन्टर में अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त निर्धारित 14 दिनों का क्वारंटीन किया जा रहा है। इन लोगों के लिए नाश्ता, भोजन, पेजयल इत्यादि सहित अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है। क्वारंटीन सेन्टर का प्रतिदिन सफाई के साथ ही सेनिटाईज भी किया जा रहा है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.