हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद
भारतीय सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया।
Positive India:J&K;3 May 2020:
भारतीय सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हंदवाड़ा(Handwara) में लश्कर-ए-तैयबा(LeT) के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया। आतंकवादियों ने कुपवाड़ा डिस्टिक के हंदवाड़ा में एक घर के 11 लोगों को बंधक(Hostage) बना लिया था। 21वी राष्ट्रीय राइफल(Rashtriya Rifle) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा(Col Ashutosh Sharma) के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने एनकाउंटर(Encounter) शुरू किया तथा सभी 11 बंधकों को छुड़ा लिया। इस एनकाउंटर के दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए। उनके साथ ही मेजर अनुज सूद, सब इंस्पेक्टर सगीर अहमद, नायक दिनेश तथा लांस नायक राजेश भी शहादत को प्राप्त हो गए।
आतंकवादी हैदर काफी समय से एक्टिव था। धारा- 370(Article 370) के समाप्त होने के बाद हैदर कश्मीरी युवाओं को इकट्ठा करने की मुहिम में जुटा हुआ था। पिछले 6 महीने में हुए हमलों में हैदर का हाथ था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हैदर अपने साथियों के साथ हंदवाड़ा में छुपा हुआ है। इसी सूचना के अंतर्गत भारतीय सेना ने इन आतंकवादियों की घेराबंदी की। जिस घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे, उस घर के सदस्यों को छुड़ाकर भारतीय सेना ने पूरे घर को विस्फोटक से उड़ा दिया।
इस हंदवाड़ा एनकाउंटर(#HandwaraEncounter) में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा दो-दो बार वीरता मेडल से सम्मानित हो चुके थे। वह एक जांबाज कमांडर के रूप में जाने जाते थे। भारतीय जवानों की शहादत सेना तथा भारत के लिए एक बड़ी क्षति है, परंतु हैदर का इनकाउंटर में मार गिराना सेना की एक बहुत बड़ी सफलता है; क्योंकि लश्कर पाकिस्तान में स्थित वह आतंकवादी संगठन है, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई संचालित करती है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह कहा कि हम इस शहादत को नहीं भूलेंगे।